पत्रकार संजीव मिश्र "पूनम" नही रहे !

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जनपद के वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्रा पूनम का आज निधन हो गया! उनके निधन की खबर पाकर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके जुझारू और कर्मठ व्यक्तित्व को याद कर हर किसी की आँखें नम हो गयीं! 
 बता दें की संजीव मिश्र ‘पूनम’ ने कई अख़बारों में अपनी सेवाएँ दीं और बाद में  अपना हिंदी साप्ताहिक अख़बार निकालना शुरू किया जिसमें वो लगातार पीड़ितों, वंचितों और ज़रुरतमंद तबकों की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते थे और सत्ता-प्रशासन के खिलाफ मुखर होकर लिखते थे! आर्थिक झंझावातों को झेलते हुए भी वो निरंतर पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते रहे, संजीव मिश्रा ‘पूनम’ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं जिसमें उनका पुत्र और उनकी पत्नी हैं! 

 

श्री मिश्र के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ‘प्रतीक’, एम सलाहुद्दीन, मान्यता प्राप्त पत्रकार व सम्पादक सिराज अहमद, पंकज सिंह गौर, नरेश मिश्र, हिमांशु सिंह, राहुल मिश्र, राजेश मिश्र, हरिराम अरोरा, रामकिशोर यादव, शत्रोहन तिवारी, शहाब वहीद अंसारी, शैलेन्द्र यादव, अलमास अंसारी, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद कैफ अंसारी, वहाजुद्दीन गौरी आदि ने मृतक के परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति देने व उनकी आत्मा की मुक्ति की कामना की है! 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया