गलत आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को भ्रमित करने का आरोप

पीड़ित हरिजन ने क्षेत्रीय पुलिस के जिम्मेदारों पर लगाया आरोप

लखनऊ: प्रार्थी ने शिकायती पत्र में बताया की वह डेढ़- दो साल से लगातार शिकायत दर्ज करा रहा है। परन्तु अभी तक कानून पूर्वक मेरी कोई भी सुनवाई नही हो सकी है, न तो कोई भी शिकायत का उचित मानक के अनुसार निस्तारण हो सका है।
 पूर्व मे की गई जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के सन्दर्भ संख्या- ४००१५७२२०३६१०२, ४००१५७२२०२०८५८, ४००१५७२२०१५४०८, ४००१५७२१०६४२२१, ९२२१५७०००२८३५८, ४१०१५७२१०००७६२, ४००१५७२१०२३९९५, आदि है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकयत में बताया की जब भी मैं न्याय की मांग करता हूं तो पुलिस विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विपक्षियों से पैसा लेकर व विपक्षी के बहन-बहनोई पुलिस मे होने के कारण गलत, निराधार, अस्पष्ट , मानकविहीन, असत्य आख्या लगाकर उच्च अधिकरी को भ्रमित करके शिकायत को बन्द करवाने का कार्य कर रहे है।
कमलेश का कहना है कि जब तक उसे कानून के मुताबिक न्याय नही मिलेगा व अवैध अतिक्रमण नही हटेगा तब तक वह शिकायत करता रहेगा। उसने अपने पत्र में एल०डी०ए० कालोनी की भूमियों को दंबगो द्वारा मुक्त कराये जाने को लेकर गिडगिडाकर विनती की है! पीड़ित हरिजन ने बताया की फिनिक्स मॉल गेट नं० ३ नागिया प्लॉट-लखनऊ में सेक्टर बी० , एल०डी०ए० कालोनी पर बिना अनुमति ,कोई भी रजिस्ट्रेशन व कागज के अभाव में भी दबंगों द्वारा अवैध पार्किंग, दुकानों का निर्माण, एंव भूमि पर कब्जे किये जा रहे है।
 जबकि इन दबंगों के पास प्रशासन द्वारा कोई भी जारी प्रमाण नही है। दबंग अनूप मिश्रा, बहन-बहनोई व उनके आधा दर्जन लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि मैंने ५ करोड़ रू० एल०डी०ए० को दिया है। प्रार्थी कमलेश अपने पूरे परिवार के साथ उक्त जमीन पर रह रहा है।
जिसको आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,भारत सरकार तथा नगर निगम लखनऊ द्वारा अनुमति पत्र जारी कर कार्य करने की इजाजत दी गई है। फिर भी उक्त दंबगों ने कहर बरपा दिया है। विपक्षी अनूप मिश्रा व उसके कई गुर्गों द्वारा मुझे व मेरी पत्नी, व तीन बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे भय व्याप्त है। 

कमलेश ने मुख्यमंत्री से अपना दर्द बयाँ करते हुए कहा की विपक्षी उसको धमकियाँ देते हुए कहा है की अगर मेरा अवैध स्टैण्ड हटा तो तुम्हारी दुकान फूंक देगें। कमलेश का कहना है की भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की लखनऊ की लोकल बॉडी नगर निगम लखनऊ जॉन ८ द्वारा मुझे फिनिक्स मॉल गेट नंबर ३ नागिया प्लॉट लखनऊ की भूमि पर वेन्डिंग का कार्य करने के लिए एक प्रमाण पत्र एल ओ आर जारी किया था जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर झ्श्ए०२२१४६९७९०४ है। जिसके तहत मैंने बाटी चोखा का कार्य प्रारंभ किया है।
पीड़ित ने बताया की प्लाट पर दो तीन दुकानें अवैध रूप से माफिया तथा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति अनूप मिश्रा का कब्जा है। जो अन्य लोगों को बै'ता है।मुझे जो भूमि मिली है उसमें वह अवैध पार्किंग बनाए हुए हैं और यह स्थल पूर्ण रूप से अपना बता रहा है। मैं श्री प्रताप टावर और श्री भगवान टावर के बीचो बीच में बाटी चोखा का काम कर रहा हूं कमलेश के अनुसार यहां की पुलिस मेरे ऊपर दबाव बनाकर विपक्षी अनूप मिश्रा का पक्ष लेते हुए आख्या में मेरे द्वारा चाय बेचने की भी बात कह रहे हैं।जबकि मैं चाय नहीं भेजता पुलिस का कहना है कि यह एलडीए की पार्किंग स्थल है यह सरासर गलत है। नगर निगम द्वारा पिछले कई माह पूर्व इस अवैध पार्किंग को निरस्त कर चुकी है इसका भी प्रमाण मेरे पास है।
 मेरे ही प्लाट पर अर्थात मेरे रजिस्ट्रेशन एरिया पर मनसा की दुकान चाय समोसा और गुप्ता की दुकान बताते का अवैध कब्जा है। विपक्षी अनुप मिश्रा बंगाली को'ी पर भी कब्जा किए हुए।
 महोदय जब भी मैं शिकायत करता हूं तो अधिकारी मेरे पास आने के बजाय विपक्षी अनूप मिश्रा के यहां चाय नाश्ता करते दिखते हैं और वही से वह झू'ी आख्या लगा देते हैं क्योंकि अनूप मिश्रा की बहन बहनोई के संबंधी एसपी ऑफिस में है । अधिकारियों के उसके यहां से जाने के बाद वह शासन प्रशासन को भद्दी भद्दी गालियां देता है वह कहता है मैंने कई लाख रुपए देखकर यह सारी भूमि अपने नाम करा ली जबकि विपक्षी अनूप मिश्रा के पास कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। मुझे और मेरे परिवार को आए दिन धमकियां मिलती रहती है जिसे मुझे सुरक्षा की भी आवश्यकता है! पीड़ित हरिजन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है!

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया