Posts

Showing posts from August, 2022

मंदिरों में चोरी को लेकर इक़रा चौधरी धरने पर!

Image
कैराना , शामली (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा विधायक नाहिद हसन की बहन व समाजसेविका चौधरी इक़रा मुनव्वर हसन धरने पर बैठ गई हैं। बता दें कि कैराना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह में दो मंदिरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया, बाबा बनखंडी महादेव मंदिर व बाला सुंदरी देवी मंदिर में हुई चोरी की घटना के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार सुबह से ही व्यापारी व श्रद्धालु चौक बाजार में धरने पर बैठ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में आज दोपहर समाजसेविका चौधरी इक़रा मुनव्वर हसन अपने समर्थकों के साथ पहुंची। इस मौके पर इक़रा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त आक्रोश जताया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक दोनों मंदिरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं होगा तब तक वह यह धरना जारी रखेंगी। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।  आपको बता दें कि इस लोकसभा क्षेत्र में किसी भी समुदाय , वर्ग व जाति से अन्याय होता है तब चौधरी इक़रा मुनव्वर हसन बराबर उनके साथ खड़ी होती है।  ताजा मामला कुछ दिन पूर...

दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत से दहले लोग

Image
 बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज एक बड़े हादसे ने यहां लोगों में दहशत पैदा कर दी। बता दें कि बिसवां कोतवाली के अंतर्गत मधवापुर चौराहे के करीब दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार लहरपुर रोड स्थित उक्त चौराहे पर बहुत ही तेज रफ्तार से आ रही, अनियंत्रित डीसीएम ने सड़क किनारे जा रहे राहगीरों को कुचल दिया जिससे 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को कब्जे में ले लिया है।  वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि डीसीएम ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गिर पड़े़ , पहियों के नीचे आ जाने से ग्राम हाजीपुर थाना सदरपुर के रहने वाले दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाहनों को तेज रफ्तार में चलाने वालों पर जिम्मेदारों द्वारा कोई सज़ा दी जाती है?

तहसीलदार बिसवां के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम पहुंची ग्राम बघइया, हुई जांचें

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघइया में बुखार से एक बच्ची की मौत के बाद मामला थाना समाधान दिवस में आया।  जिसको तहसीलदार बिसवां अभिचल प्रताप सिंह ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सीएचसी अधीक्षक बिसवां को टीम भेजने के लिए निर्देश दिए।  मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक ने मौके पर स्वास्थ्य टीम को भेजकर चल रहे वायरल फीवर से संबंधित ग्रामवासियों की जांच कराई गई, साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी गई।

एक बच्चा शिक्षित हो गया तो समाज विकास की राह पर आ जाएगा : अराधना

Image
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) शिक्षण कार्य से अच्छा कोई कार्य नहीं है अगर आपने एक बच्चे को साक्षर कर दिया तो समाज तरक़्क़ी कर सकता है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने संकुल धरैंचा की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। मासिक बैठक में मौजूद शिक्षक इस दौरान उन्होंने एमडीएम में पारदर्शिता लाने के लिए चेतावनी दी। संचालन संकुल शिक्षक काजिम हुसैन ने की। उक्त मीटिंग में 22 स्कूल के शिक्षकों ने शिरकत की।

टाप टेन बच्चों को क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने सम्मानित किया

Image
   ✍️  वहाजुद्दीन ग़ौरी ✍️ बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) ग्राम रामाभारी की मशहूर शैक्षिक संस्था द्वारा संचालित बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण का सारा जीवन संघर्ष मय होते हुए भी उनका व्यवहार सदैव संतुलित रहा तभी वह योगिराज कहलाते हैं,। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विकलांग साथी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु कांत मिश्र ने कहा छोटे से गाँव में इस तरह से प्रेरक व संस्कारक्षम कार्यक्रमों का आयोजन साहस का काम है। श्रीकृष्ण रुपसज्जा कार्यक्रम राधा कृष्ण के रूप मे सजकर आये 52 बच्चों ने भाग लिया। टाप टेन बच्चों में अवी मौर्य, सार्थक, सुनहरी, सिद्धी, आन्या मौर्य, काव्या शर्मा, अंजना, आयुष, उमंग एवं प्रांशी विमल हैं। इन सभी को मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा द्वारा पुरष्कार प्रदान किया गया‌ कार्यक्रम संयोजक कमलेश मौर्य मृदु ने आये हुए आगुंतकों के प्रति आभार प्रकट किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों का योगदान सराहनीय हैं।

मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद में जश्न ए आजा़दी की धूम

Image
लखीमपुर, खीरी (अज़ीम ग़ौरी) खीरी टाउन के मोहल्ला बुखारी टोला स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया मदरसे के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  प्रबंधक रिजवाना खातून ने बच्चों को देश के खातिर जान देने वाले सच्चे सपूतों के बारे में अवगत कराया। मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण किया गया।   वहीं मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट निस्वां में भी जश्न ए आजा़दी की धूम दिखी। हमारे संवाददाता ने बताया कि उक्त विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रधानाचार्या उम्मे नुआइमा द्वारा तिरंगा फहराया गया। आजादी से संबंधित इस कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य द्वारा तिलावते कलाम पाक से हुआ। इस दौरान श्रीमती नुआइमा ने देशभक्ति के जज्बे को जगाया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य रेहाना खातून सहित मदरसे व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

Image
लहरपुर: सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) ग्राम पंचायत मोहरसा में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड, थाना हरगांव व पुलिस चौकी ककराही अंतर्गत मोहरसा में अच्छन पुत्र रजाक 45 वर्षीय की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।  वहीं गुफरान पुत्र रशीद 15 वर्षीय बुरी तरह से घायल हो गए। उक्त बाबत तहसीलदार को सूचना दे दी गयी है।

बिसवां में भुकंप के झटके, दहले लोग

Image
बिसवां, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) कस्बा बिसवां में आज आधी रात के बाद भूकंप के झटको ने नागरिकों के होश उड़ा दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि 1:13 पर भूकंप की अनुमानित (तीव्रता 5.3) बिसवां में भूकंप के दो झटके बहुत तेजी के साथ लगे।  जिसके बाद से लोग घरों से बाहर निकल आए। सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए लोग इधर-उधर भटकने लगे।  भूकंप के झटके लगने के बाद से खबर लिखे जाने तक लोग चैन की नींद सो नही सके। वहीं सूत्रों की माने तो लखनऊ मंडल के कई जिलों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी झटके महसूस किए गए। उक्त संबंध में जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव व मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री हाजी सिराज अहमद ने लोगों से अपील की है  बेफिक्री से बाहर जाने से बचें अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। शासन प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें।

बिलकीस फातिमा की स्मृति में लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) तवक्कुल बिलकीस ट्रस्ट के बैनर तले बिलकीस फातिमा की स्मृति में मुस्लिम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में खदीजा लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।  इस दौरान इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जमीयत उलमा-ए-हिंद अरशद मदनी गुट के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, प्रबंधक डॉक्टर शाहिद इकबाल अलीग , सपा नेता शब्बीर खां, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री हाजी सिराज अहमद, शिक्षक फरीद गौरी, प्रधानाचार्या यासमीन फातिमा, मास्टर इस्लाम, हाजी मस्तान,डॉ आसिफ इकबाल , आमिर इकबाल, शिक्षक सब्बू खान, मौलाना वकास नदवी ने संयुक्त रूप से किताबों का विमोचन किया।   बता दें कि उक्त लाइब्रेरी में दीन और दुनिया से संबंधित कई दिलचस्प किताबें उपलब्ध है जो कि निःशुल्क है।उक्त अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

जनपद के मदरसे आजादी के जश्न में डूबे

Image
बीजेपी, आरएसएस व जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली हर घर तिरंगा अभियान के तहत  लगाया राष्ट्रीय ध्वज           (रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी) सीतापुर। जिले की समस्त तहसीलों में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया वहीं एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिस लाइन में तिरंगे को फहराकर सलामी दी, इस दौरान परेड भी आयोजित की गई।  75 वां  आजादी का अमृत महोत्सव जिले में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों व समाज सेवी संस्थाओं ने उत्साह से मनाया।  हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों ने बड़े ही दिलचस्पी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को अपने-अपने घरों में लगाया। इसी तरह आम जनता द्वारा मोटरसाइकिल, पैदल तिरंगा रैली व मुशायरों माध्यम से देशभक्ति को जगाया गया।  इसी क्रम में सीतापुर, खैराबाद, महमूदाबाद में जमीयत उलमा-ए-हिंद, अरशद मदनी गुट, जमीयत उलमा-ए-हिंद, महमूद मदनी गुट एवं मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।  सभी नियमों के पालन का अनुसरण करते ह...

सिराज टाइम्स कार्यालय में तिरंगा फहराया गया!

Image
  बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र सिराज टाइम्स के पंजीकृत कार्यालय मंगरहिया बाजार में स्थानीय पत्रकारों द्वारा झंडा फहराया गया।  इस मौके पर मान्यता प्राप्त पत्रकार, सिराज टाइम्स के संपादक व स्वामी सिराज अहमद ने कहा कि आज देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली। इसके लिए न जाने कितने फांसी के फंदे पर झूले थे और न जाने कितनों ने गोली खाई थी, तब जाकर हमने यह आजादी पाई थी। देश ऋणी है उन क्रांतिवीरों का जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।  इस दौरान पत्रकारों में मो० अय्यूब खान, नय्यर शकेब, पंकज भारती, आजाद अंसारी तथा उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी मौजूद रहे। ---------------------------------------------------- प्रचार सामग्री:- ----------------------------------------------------

वरिष्ठ समाजसेवक मौ० आफताब के बहनोई का हुआ इन्तिकाल

Image
नमाज़े जनाज़ा आज मग़रिब बाद              रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी  खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) वरिष्ठ समाज सेवक,माने जाने धार्मिक विद्वान व दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मुबल्लिग़ मौलाना आफताब आलम नदवी खैराबादी के बहनोई कस्बा निवासी डॉक्टर मोहम्मद इरफान खां का गत दिवस दिल का दौरा पड़ जाने पर इन्तिकाल हो गया था। जिनकी नमाज़े जनाज़ा आज 12 अगस्त बाद नमाज़े मग़रिब, मरकज़ मस्जिद पुरानी बाज़ार खैराबाद होगी। इन्तिकाल से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।  शोक व्यक्त करने वालों में जमीयत उलमा-ए- हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी बिसवानी , इमाम ईदगाह बिसवां मौ० जावेद इकबाल नदवी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री और वरिष्ठ समाजसेवक सिराज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार एम सलाहुद्दीन अंसारी,  पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी, अलमास अंसारी, मो० कैफ अंसारी सहित धार्मिक राजनीतिक तथा चिकित्सा के  क्षेत्र से संबंधित गणमान्य लोगों के नाम शामिल हैं।

उर्दू पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन 20 अगस्त को!

Image
उर्दू पत्रकारिता के दो सौ वर्ष पूरे होने पर होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) उर्दू पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन 20 अगस्त को होगा। कार्यक्रम संयोजक खुश्तर रहमान खान ने जानकारी देते हुए हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि  अल्लामा फ़ज़ले हक़ ख़ैराबादी के शहीदी दिवस पर उर्दू पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन बज्मे उर्दू सीतापुर के तत्वाधान में 20 अगस्त को होटल अप्पल में किया जायेगा। अपने ज़माने के नामवर पत्रकार अल्लमा फ़ज़ले हक़ खैराबादी, रियाज़ खैराबादी तथा नादिम सीतापुरी का नाम आज भी बरकरार है।   यह कलम के सिपाही खोजी पत्रकारिता को अंजाम देते रहे। सच्चा राष्ट्रप्रेम इनकी रग - रग में बसा था। इनकी लेखनी गैर उर्दूदां को उर्दू भाषा सीखने पर मजबूर कर देती थी। जो इनकी काबिलियत का जीता जागता उदाहरण थी। आज भी इन पत्रकारों के समाचार व लेख भारतीय प्रेम का सबूत है। बता दें कि उर्दू पत्रकारिता की शुरूआत सन 1810 में सीतापुर से हुई थी।  शेख़ मोल्वी इकराम अली ने  ‘‘उर्दू अख़बार‘‘ नामक शीर्षक का प्रकाशन प्रारंभ किया।  देश प्रेमी व उर्दू क्षेत्र के माने जाने पत्रकार शे...

दबंगों ने निर्धन हरिजन की दुकान तोड़ी!

Image
असहाय महिला समेत बच्चों को जातिसूचक गालियां दी... शिकायतकर्ता को दी जान से मारने की धमकी.. लखनऊ । दबंगों द्वारा निर्धन हरिजन की दुकान तोड़ने व हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार फिनिक्स मॉल गेट नंबर 3 ,नागिया प्लॉट सेक्टर बी , एलडीए कॉलोनी में कई वर्षों से एक गरीब हरिजन परिवार द्वारा बाटी चोखा की दुकान का संचालन किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा उक्त दुकान के स्वामी कमलेश को दुकान चलाने के संबंध में एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।  रविवार के दिन 1:00 बजे भूमाफिया अनूप मिश्रा व उसके दर्जनों गुर्गो द्वारा कमलेश की दुकान पर धावा बोल दिया गया। इसी दौरान जब कमलेश की पत्नी ने दबंग अनूप मिश्रा व उसके बहनोई को दुकान तोड़ने से मना किया तब वह असहाय महिला को भद्दी- भद्दी जातिसूचक गालियां देने लगा, और उसके तीन मासूम बच्चों व उसके पति के साथ हाथापाई करने लगा। और बेसहारा हरिजन की दुकान का सामान, कुछ नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। कमलेश द्वारा उक्त गुंडों की वीडियो भी उसी मोबाइल में कैद हो गई है। शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि जैसे ही उक्त घटना हुई तो वह...

दिव्यांगजन को सरकार देगी प्रोत्साहन धनराशि

Image
बिसवां, सीतापुर! {सिराज टाइम्स न्यूज़} दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगो के लिए अच्छी खबर लाया है हमारे संवाददाता को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रभारी जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी रवि शंकर गिरि ने बतया विभाग द्वारा यदि पति दिव्यांग है और पत्नी सकलांग है तो ऐसी दशा में रू0 15000.00 की प्रोत्साहन धनराशि तथा यदि पत्नी दिव्यांग है एवं पति सकलांग है तो रू0 20000.00 तथा पति एवं पत्नी दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000.00 की धनराशि पति व पत्नी दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जायेगी!  उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाईट http//divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कराकर हार्ड कापी समस्त संलग्नकों के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सीतापुर में जमा किया जाना होगा!  बता दें कि मात्र ऐसे दिव्यांग ऑनलाइन के पात्र होंगे जिनका विवाह 01 अप्रैल 2021 के बाद एवं 2022-23 में सम्पन्न हुआ है !  याद रहे कि आवेदन करते समय दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र (स्टाम्प ...

असलहों से लैस बदमाशों ने की लूट

Image
फार्म हाउस व मंदिर से कीमती सामान लेकर फरार! बिसवां, सीतापुर। (सिराज टाइम्स न्यूज) असलहों से लैस बदमाशों द्वारा डकैती से क्षेत्रीय लोगों की नींद उड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेनीपुर में असलहों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया।  परागी लाल मौर्या के फार्म हाउस से हुई लूट से चर्चाओं का बाजार गर्म है। पीड़ित परागी लाल मौर्या ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार की रात को उसके घर सीढ़ी के सहारे राइफल व असलहों से लैस दर्जनभर अज्ञात बदमाश दाखिल हुए और परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने समस्त चाभियां उठाकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर नोच ली और घर के अंदर लूटपाट करने लगे। पीड़ित ने कहा है कि सुबह करीब चार बजे सभी बदमाश घर के बाहर निकले तब पीड़ित ने अपने पुत्र व पुलिस को सूचना दी।  पीड़ित के फार्म हाउस व अमरावती धाम मंदिर में बदमाशों ने मंदिर का दान पत्र, शेषनाग का फन, जेवर-पैसों सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जबरदस्त लूट के बाद ग्रामीणों व पीड़ित परागी लाल मौर्य के परिवारजनों में काफी गम दिखाई दे रहा है...

कोई असुरक्षा की स्थिति नहीं: अबिचल प्रताप सिंह

Image
बिसवां,  सीतापुर,। (सिराज टाइम्स न्यूज) बिसवां तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया । हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने बताया कि गत दिनों बिसवां तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने ग्राम गोलोककोडर के मजरे गारगीपुरवा, पासिनपुरवा एवं परमेश्वरपुरवा, लोधपुरवा आदि अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया साथी ही स्थानीय निवासियों से संवाद भी स्थापित किया।  तहसीलदार के अनुसार पासिनपुरवा के बम्बू क्रेट्स स्थल से ऊपरी भाग में कृषि भूमि का कटान हो रहा है किन्तु आबादी अभी सुरक्षित है। फ्लड फाइटिंग के सिंचाई विभाग को सूचित किया गया है। गारगीपुरवा के गड्ढों व निचली भूमि में बरसात व नदी का पानी भरा है लेकिन इससे जनजीवन प्रभावित नहीं है। राशन आदि की कोई समस्या नहीं है, स्थिति सामान्य है। तहसीलदार ने बताया कि गारगीपुरवा से लोधपुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग खड़ंजे में तालाब गड्ढे के पास जलभराव है।  यहाँ पर ईंट, रोड़ा और मिट्टी पटान की आवश्यकता है, इसका समाधान किया जा रहा है। जलभराव की समस्या नहीं है। लोगों से बात की गयी। राशन भी उपलब्ध हो रहा है। किसी...