उर्दू पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन 20 अगस्त को!

उर्दू पत्रकारिता के दो सौ वर्ष पूरे होने पर होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) उर्दू पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन 20 अगस्त को होगा। कार्यक्रम संयोजक खुश्तर रहमान खान ने जानकारी देते हुए हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि  अल्लामा फ़ज़ले हक़ ख़ैराबादी के शहीदी दिवस पर उर्दू पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन बज्मे उर्दू सीतापुर के तत्वाधान में 20 अगस्त को होटल अप्पल में किया जायेगा। अपने ज़माने के नामवर पत्रकार अल्लमा फ़ज़ले हक़ खैराबादी, रियाज़ खैराबादी तथा नादिम सीतापुरी का नाम आज भी बरकरार है।
 

यह कलम के सिपाही खोजी पत्रकारिता को अंजाम देते रहे। सच्चा राष्ट्रप्रेम इनकी रग - रग में बसा था। इनकी लेखनी गैर उर्दूदां को उर्दू भाषा सीखने पर मजबूर कर देती थी। जो इनकी काबिलियत का जीता जागता उदाहरण थी। आज भी इन पत्रकारों के समाचार व लेख भारतीय प्रेम का सबूत है।
बता दें कि उर्दू पत्रकारिता की शुरूआत सन 1810 में सीतापुर से हुई थी। 
शेख़ मोल्वी इकराम अली ने  ‘‘उर्दू अख़बार‘‘ नामक शीर्षक का प्रकाशन प्रारंभ किया।  देश प्रेमी व उर्दू क्षेत्र के माने जाने पत्रकार शेख़ मोल्वी इकराम अली उस समय फोर्ट विलियम कालेज कल्कत्ता में शिक्षक थे। कहा जाता है कि उन्होने ही पुराना सीतापुर के मोहल्ला कोट में पहला उर्दू छापाखाना (उर्दू प्रिन्टिंग प्रेस) भी लगाया था।
इस दौरान अपने - अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले 50 पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाना है।
उक्त अवसर पर प्रतुल जोशी, प्रोफेसर सिराज अजमली, प्रोफेसर उमैर मन्ज़र , वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान फ़ारूक़ी, उर्दू मासिक पत्रिका नया दौर के पूर्व सम्पादक सुहेल वहीद, वरिष्ठ पत्रकार एम० सलाहुद्दीन अंसारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज