कोई असुरक्षा की स्थिति नहीं: अबिचल प्रताप सिंह

बिसवां,  सीतापुर,। (सिराज टाइम्स न्यूज) बिसवां तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया । हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने बताया कि गत दिनों बिसवां तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने ग्राम गोलोककोडर के मजरे गारगीपुरवा, पासिनपुरवा एवं परमेश्वरपुरवा, लोधपुरवा आदि अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया साथी ही स्थानीय निवासियों से संवाद भी स्थापित किया। 

तहसीलदार के अनुसार पासिनपुरवा के बम्बू क्रेट्स स्थल से ऊपरी भाग में कृषि भूमि का कटान हो रहा है किन्तु आबादी अभी सुरक्षित है। फ्लड फाइटिंग के सिंचाई विभाग को सूचित किया गया है। गारगीपुरवा के गड्ढों व निचली भूमि में बरसात व नदी का पानी भरा है लेकिन इससे जनजीवन प्रभावित नहीं है। राशन आदि की कोई समस्या नहीं है, स्थिति सामान्य है। तहसीलदार ने बताया कि गारगीपुरवा से लोधपुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग खड़ंजे में तालाब गड्ढे के पास जलभराव है। 

यहाँ पर ईंट, रोड़ा और मिट्टी पटान की आवश्यकता है, इसका समाधान किया जा रहा है। जलभराव की समस्या नहीं है। लोगों से बात की गयी। राशन भी उपलब्ध हो रहा है। किसी भी ग्राम में विस्थापन की स्थिति नहीं है। भाईलाल की झोपड़ी से नदी अभी 40 मीटर दूर है और कटान नहीं है, फिर भी उन्हें उनके मारूबेहड़ स्थित अन्य मकान में शिफ्ट करा दिया गया है। कोई असुरक्षा की स्थिति नहीं है। उक्त जानकारी हमारे संवाददाता द्वारा दी गई है।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज