दबंगों ने निर्धन हरिजन की दुकान तोड़ी!

असहाय महिला समेत बच्चों को जातिसूचक गालियां दी...

शिकायतकर्ता को दी जान से मारने की धमकी..

लखनऊ । दबंगों द्वारा निर्धन हरिजन की दुकान तोड़ने व हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार फिनिक्स मॉल गेट नंबर 3 ,नागिया प्लॉट सेक्टर बी , एलडीए कॉलोनी में कई वर्षों से एक गरीब हरिजन परिवार द्वारा बाटी चोखा की दुकान का संचालन किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा उक्त दुकान के स्वामी कमलेश को दुकान चलाने के संबंध में एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। 

रविवार के दिन 1:00 बजे भूमाफिया अनूप मिश्रा व उसके दर्जनों गुर्गो द्वारा कमलेश की दुकान पर धावा बोल दिया गया। इसी दौरान जब कमलेश की पत्नी ने दबंग अनूप मिश्रा व उसके बहनोई को दुकान तोड़ने से मना किया तब वह असहाय महिला को भद्दी- भद्दी जातिसूचक गालियां देने लगा, और उसके तीन मासूम बच्चों व उसके पति के साथ हाथापाई करने लगा। और बेसहारा हरिजन की दुकान का सामान, कुछ नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। कमलेश द्वारा उक्त गुंडों की वीडियो भी उसी मोबाइल में कैद हो गई है।
शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि जैसे ही उक्त घटना हुई तो वह चौकी और थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए गया तो वहां पर पुलिस जिम्मेदारों द्वारा उसे भगा दिया। दोपहर से लेकर रात्रि तक बेसहारा परिवार न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन उसे किसी भी अधिकारी द्वारा सहारा नहीं दिया गया। 

कमलेश व उसके बीवी बच्चों ने दबंगों के डर से फुटपाथ पर अपनी रात्रि बिताई। शिकायत में कहा गया है कि दबंग अनूप मिश्रा की नियत उसकी दुकान पर कई वर्षों से लगी हुई थी अतः समय-समय पर वह शिकायतकर्ता को धमकियां भी देता रहता था इसी पेशबंदी को लेकर कमलेश ने कई बार उसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन उक्त मामले में भी स्थानीय पुलिस ने उसका साथ नहीं दिया। उक्त संबंध में हरिजन कमलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र लिखकर अनूप मिश्रा व उसके बहनोई समेत उसके सभी साथियों पर हरिजन एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही, एफ आई आर दर्ज किए जाने व बेसहारा परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
अब देखना यह है कि हमेशा की तरह संबंधित अधिकारियों द्वारा अनूप मिश्रा व उसके साथियों को खुली छूट दी जाएगी या फिर कार्रवाई ?

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज