वरिष्ठ समाजसेवक मौ० आफताब के बहनोई का हुआ इन्तिकाल

नमाज़े जनाज़ा आज मग़रिब बाद 

            रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी 
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) वरिष्ठ समाज सेवक,माने जाने धार्मिक विद्वान व दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मुबल्लिग़ मौलाना आफताब आलम नदवी खैराबादी के बहनोई कस्बा निवासी डॉक्टर मोहम्मद इरफान खां का गत दिवस दिल का दौरा पड़ जाने पर इन्तिकाल हो गया था। जिनकी नमाज़े जनाज़ा आज 12 अगस्त बाद नमाज़े मग़रिब, मरकज़ मस्जिद पुरानी बाज़ार खैराबाद होगी। इन्तिकाल से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़

गई।
 शोक व्यक्त करने वालों में जमीयत उलमा-ए- हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी बिसवानी , इमाम ईदगाह बिसवां मौ० जावेद इकबाल नदवी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री और वरिष्ठ समाजसेवक सिराज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार एम सलाहुद्दीन अंसारी,  पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी, अलमास अंसारी, मो० कैफ अंसारी सहित धार्मिक राजनीतिक तथा चिकित्सा के  क्षेत्र से संबंधित गणमान्य लोगों के नाम शामिल हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया