सिराज टाइम्स कार्यालय में तिरंगा फहराया गया!

 बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र सिराज टाइम्स के पंजीकृत कार्यालय मंगरहिया बाजार में स्थानीय पत्रकारों द्वारा झंडा फहराया गया। 


इस मौके पर मान्यता प्राप्त पत्रकार, सिराज टाइम्स के संपादक व स्वामी सिराज अहमद ने कहा कि आज देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली। इसके लिए न जाने कितने फांसी के फंदे पर झूले थे और न जाने कितनों ने गोली खाई थी, तब जाकर हमने यह आजादी पाई थी। देश ऋणी है उन क्रांतिवीरों का जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।


 इस दौरान पत्रकारों में मो० अय्यूब खान, नय्यर शकेब, पंकज भारती, आजाद अंसारी तथा उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी मौजूद रहे।

----------------------------------------------------

प्रचार सामग्री:-


----------------------------------------------------






Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया