जनपद के मदरसे आजादी के जश्न में डूबे

बीजेपी, आरएसएस व जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली

हर घर तिरंगा अभियान के तहत  लगाया राष्ट्रीय ध्वज

          (रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी)
सीतापुर। जिले की समस्त तहसीलों में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया वहीं एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिस लाइन में तिरंगे को फहराकर सलामी दी, इस दौरान परेड भी आयोजित की गई। 

75 वां  आजादी का अमृत महोत्सव जिले में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों व समाज सेवी संस्थाओं ने उत्साह से मनाया।
 हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों ने बड़े ही दिलचस्पी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को अपने-अपने घरों में लगाया। इसी तरह आम जनता द्वारा मोटरसाइकिल, पैदल तिरंगा रैली व मुशायरों माध्यम से देशभक्ति को जगाया गया। 


इसी क्रम में सीतापुर, खैराबाद, महमूदाबाद में जमीयत उलमा-ए-हिंद, अरशद मदनी गुट, जमीयत उलमा-ए-हिंद, महमूद मदनी गुट एवं मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। 
सभी नियमों के पालन का अनुसरण करते हुए शहीदों के लिए तेज आवाज में नारे लगाए गए। खैराबाद में स्थित नदवतुल उलमा लखनऊ की ब्रांच व बालिकाओं को समर्पित मशहूर मदरसा जामिया नूरूल हुदा लिलबनात में हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण किया गया। 


मदरसे के प्रबंधक मुफ्ती आफताब आलम नदवी , प्रचारक नदवतुल उलमा लखनऊ ने उक्त अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करते हुए कहा कि आजादी के इस मुबारक मौके पर हम सब इस बात का दृढ़ कर ले कि हम अपने समाज को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम जरूर दिलाएंगे। श्री नदवी ने आगे अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आपस में भाईचारगी के साथ रहना चाहिए एक दूसरे के काम आना चाहिए। उक्त मौके पर मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई। 

वहीं सीतापुर में मदरसा जियाउल इस्लाम में कारी सलाहुद्दीन की सरपरस्ती में झंडारोहण किया गया।
हमारे बिसवां संवाददाता के मुताबिक क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा व उपजिलाधिकारी पी०एल० मौर्य की मौजूदगी में तहसील परिसर व शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 

इस मौके पर विधायक ने देश के खातिर जान कुर्बान करने वाले शहीदों की कुर्बानियां याद दिलाई , और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि पेश की।

 इस खास मौके पर तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह नायब तहसीलदार विदेश सिंह सहित लेखपाल, कानूनगो एवं तहसील कर्मी उपस्थित रहे। इसी तरह मंगरहिया बाजार स्थित हिंदी दैनिक 'सिराज टाइम्स' समाचार पत्र के सम्पादक स्वामी व मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद की अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया। 
  मदरसा फुर्कानियां बॉयज एवं गर्ल्स, में इमाम ईदगाह बिसवां मौ० जावेद इकबाल नदवी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, डा० शाहिद इकबाल, मास्टर इस्लाम, हाजी मस्तान की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 

ग्राम क्योंटी इबादुल्ला के मदरसा दारूल उलूम रशीदिया में प्रबंधक मौलाना फहीम नदवी ने तिरंगा फहराया। मदरसा कासिमुल उलूम, मकतब दावतुल हक़, फकीर मुहम्मद एजुकेशनल हब, मदरसा तालीमुल कुरान, मदरसा इस्लामिया, सेंट जेवियर्स, ऐल्पिस ग्लोबल, नगर के बड़े चौराहे पर स्थित जगन बाबू की प्रतिमा पर पूर्व विधायक रामपाल यादव ने विकास खंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख शांति यादव ने ध्वजारोहण किया, रायगंज चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हकीम इमामुद्दीन चौक पर पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक खाँ ने ध्वजारोहण किया।
मंडी समिति में सचिव ए के सिंह ने ध्वजारोहण किया। बिसवां पावर हाउस में एक्सन के० सी० आजाद, उपखण्ड अधिकारी विशाल शर्मा, जेई एसपी यादव आरएसएस के कार्यालय पर जिला प्रचारक की अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया।

महमूदाबाद के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 76 वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ विपिन कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। झंडारोहण के बाद समारोहक डॉक्टर दाऊद अहमद ने तिरंगा गीत प्रस्तुत किया।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया