बिलकीस फातिमा की स्मृति में लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) तवक्कुल बिलकीस ट्रस्ट के बैनर तले बिलकीस फातिमा की स्मृति में मुस्लिम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में खदीजा लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जमीयत उलमा-ए-हिंद अरशद मदनी गुट के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, प्रबंधक डॉक्टर शाहिद इकबाल अलीग , सपा नेता शब्बीर खां, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री हाजी सिराज अहमद, शिक्षक फरीद गौरी, प्रधानाचार्या यासमीन फातिमा, मास्टर इस्लाम, हाजी मस्तान,डॉ आसिफ इकबाल , आमिर इकबाल, शिक्षक सब्बू खान, मौलाना वकास नदवी ने संयुक्त रूप से किताबों का विमोचन किया।