बिसवां में भुकंप के झटके, दहले लोग
बिसवां, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) कस्बा बिसवां में आज आधी रात के बाद भूकंप के झटको ने नागरिकों के होश उड़ा दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि 1:13 पर भूकंप की अनुमानित (तीव्रता 5.3) बिसवां में भूकंप के दो झटके बहुत तेजी के साथ लगे।
जिसके बाद से लोग घरों से बाहर निकल आए। सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए लोग इधर-उधर भटकने लगे।
भूकंप के झटके लगने के बाद से खबर लिखे जाने तक लोग चैन की नींद सो नही सके। वहीं सूत्रों की माने तो लखनऊ मंडल के कई जिलों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी झटके महसूस किए गए।
उक्त संबंध में जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव व मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री हाजी सिराज अहमद ने लोगों से अपील की है बेफिक्री से बाहर जाने से बचें अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। शासन प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें।