टाप टेन बच्चों को क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने सम्मानित किया
✍️ वहाजुद्दीन ग़ौरी ✍️
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) ग्राम रामाभारी की मशहूर शैक्षिक संस्था द्वारा संचालित बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण का सारा जीवन संघर्ष मय होते हुए भी उनका व्यवहार सदैव संतुलित रहा तभी वह योगिराज कहलाते हैं,।
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) ग्राम रामाभारी की मशहूर शैक्षिक संस्था द्वारा संचालित बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण का सारा जीवन संघर्ष मय होते हुए भी उनका व्यवहार सदैव संतुलित रहा तभी वह योगिराज कहलाते हैं,।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर विकलांग साथी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु कांत मिश्र ने कहा छोटे से गाँव में इस तरह से प्रेरक व संस्कारक्षम कार्यक्रमों का आयोजन साहस का काम है।
श्रीकृष्ण रुपसज्जा कार्यक्रम राधा कृष्ण के रूप मे सजकर आये 52 बच्चों ने भाग लिया। टाप टेन बच्चों में अवी मौर्य, सार्थक, सुनहरी, सिद्धी, आन्या मौर्य, काव्या शर्मा, अंजना, आयुष, उमंग एवं प्रांशी विमल हैं। इन सभी को मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा द्वारा पुरष्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम संयोजक कमलेश मौर्य मृदु ने आये हुए आगुंतकों के प्रति आभार प्रकट किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों का योगदान सराहनीय हैं।