एक बच्चा शिक्षित हो गया तो समाज विकास की राह पर आ जाएगा : अराधना
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) शिक्षण कार्य से अच्छा कोई कार्य नहीं है अगर आपने एक बच्चे को साक्षर कर दिया तो समाज तरक़्क़ी कर सकता है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने संकुल धरैंचा की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।