एक बच्चा शिक्षित हो गया तो समाज विकास की राह पर आ जाएगा : अराधना

खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) शिक्षण कार्य से अच्छा कोई कार्य नहीं है अगर आपने एक बच्चे को साक्षर कर दिया तो समाज तरक़्क़ी कर सकता है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी ने संकुल धरैंचा की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।

मासिक बैठक में मौजूद शिक्षक

इस दौरान उन्होंने एमडीएम में पारदर्शिता लाने के लिए चेतावनी दी। संचालन संकुल शिक्षक काजिम हुसैन ने की। उक्त मीटिंग में 22 स्कूल के शिक्षकों ने शिरकत की।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया