दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत से दहले लोग

 बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज एक बड़े हादसे ने यहां लोगों में दहशत पैदा कर दी। बता दें कि बिसवां कोतवाली के अंतर्गत मधवापुर चौराहे के करीब दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार लहरपुर रोड स्थित उक्त चौराहे पर बहुत ही तेज रफ्तार से आ रही, अनियंत्रित डीसीएम ने सड़क किनारे जा रहे राहगीरों को कुचल दिया जिससे 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को कब्जे में ले लिया है।


 वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि डीसीएम ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गिर पड़े़ , पहियों के नीचे आ जाने से ग्राम हाजीपुर थाना सदरपुर के रहने वाले दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या वाहनों को तेज रफ्तार में चलाने वालों पर जिम्मेदारों द्वारा कोई सज़ा दी जाती है?

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया