मंदिरों में चोरी को लेकर इक़रा चौधरी धरने पर!

कैराना , शामली (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा विधायक नाहिद हसन की बहन व समाजसेविका चौधरी इक़रा मुनव्वर हसन धरने पर बैठ गई हैं। बता दें कि कैराना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह में दो मंदिरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया, बाबा बनखंडी महादेव मंदिर व बाला सुंदरी देवी मंदिर में हुई चोरी की घटना के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार सुबह से ही व्यापारी व श्रद्धालु चौक बाजार में धरने पर बैठ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में आज दोपहर समाजसेविका चौधरी इक़रा मुनव्वर हसन अपने समर्थकों के साथ पहुंची।
इस मौके पर इक़रा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त आक्रोश जताया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक दोनों मंदिरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं होगा तब तक वह यह धरना जारी रखेंगी। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। 
आपको बता दें कि इस लोकसभा क्षेत्र में किसी भी समुदाय , वर्ग व जाति से अन्याय होता है तब चौधरी इक़रा मुनव्वर हसन बराबर उनके साथ खड़ी होती है। 
ताजा मामला कुछ दिन पूर्व किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर है , जहां पर इकरा ने धरने में जो़र-शोर से उपस्थिति दर्ज कराई थी तथा जिसका सकारात्मक नतीजा अन्नदाताओं को गन्ना पेमेंट के रूप में मिला। इक़रा की सक्रियता से सियासी दिग्गजों के होश उड़े हुए हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया