तहसीलदार बिसवां के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम पहुंची ग्राम बघइया, हुई जांचें
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघइया में बुखार से एक बच्ची की मौत के बाद मामला थाना समाधान दिवस में आया।
जिसको तहसीलदार बिसवां अभिचल प्रताप सिंह ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सीएचसी अधीक्षक बिसवां को टीम भेजने के लिए निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक ने मौके पर स्वास्थ्य टीम को भेजकर चल रहे वायरल फीवर से संबंधित ग्रामवासियों की जांच कराई गई, साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी गई।