असलहों से लैस बदमाशों ने की लूट
फार्म हाउस व मंदिर से कीमती सामान लेकर फरार!
बिसवां, सीतापुर। (सिराज टाइम्स न्यूज) असलहों से लैस बदमाशों द्वारा डकैती से क्षेत्रीय लोगों की नींद उड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेनीपुर में असलहों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया।परागी लाल मौर्या के फार्म हाउस से हुई लूट से चर्चाओं का बाजार गर्म है। पीड़ित परागी लाल मौर्या ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार की रात को उसके घर सीढ़ी के सहारे राइफल व असलहों से लैस दर्जनभर अज्ञात बदमाश दाखिल हुए और परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने समस्त चाभियां उठाकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर नोच ली और घर के अंदर लूटपाट करने
लगे। पीड़ित ने कहा है कि सुबह करीब चार बजे सभी बदमाश घर के बाहर निकले तब पीड़ित ने अपने पुत्र व पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित के फार्म हाउस व अमरावती धाम मंदिर में बदमाशों ने मंदिर का दान पत्र, शेषनाग का फन, जेवर-पैसों सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जबरदस्त लूट के बाद ग्रामीणों व पीड़ित परागी लाल मौर्य के परिवारजनों में काफी गम दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने पुलिस से उक्त संबंध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।