दिव्यांगजन को सरकार देगी प्रोत्साहन धनराशि

बिसवां, सीतापुर! {सिराज टाइम्स न्यूज़} दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगो के लिए अच्छी खबर लाया है हमारे संवाददाता को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रभारी जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी रवि शंकर गिरि ने बतया विभाग द्वारा यदि पति दिव्यांग है और पत्नी सकलांग है तो ऐसी दशा में रू0 15000.00 की प्रोत्साहन धनराशि तथा यदि पत्नी दिव्यांग है एवं पति सकलांग है तो रू0 20000.00 तथा पति एवं पत्नी दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000.00 की धनराशि पति व पत्नी दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जायेगी!

 उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाईट http//divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कराकर हार्ड कापी समस्त संलग्नकों के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सीतापुर में जमा किया जाना होगा!
 बता दें कि मात्र ऐसे दिव्यांग ऑनलाइन के पात्र होंगे जिनका विवाह 01 अप्रैल 2021 के बाद एवं 2022-23 में सम्पन्न हुआ है ! 
याद रहे कि आवेदन करते समय दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र (स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग द्वारा), जाति प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र (आयकर दाता न हो), युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र, सी0एम0ओ0 द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (40 प्रतिशत या उससे अधिक), राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता की छायाप्रति, अधिवास (निवास) का प्रमाण-पत्र तथा युवक एवं युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति आदि दस्तावेजों का होना चाहिए! अन्य जानकारी सम्बंधित वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं!

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया