आकाशीय बिजली गिरने से मौत
लहरपुर: सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) ग्राम पंचायत मोहरसा में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड, थाना हरगांव व पुलिस चौकी ककराही अंतर्गत मोहरसा में अच्छन पुत्र रजाक 45 वर्षीय की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
वहीं गुफरान पुत्र रशीद 15 वर्षीय बुरी तरह से घायल हो गए। उक्त बाबत तहसीलदार को सूचना दे दी गयी है।