मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद में जश्न ए आजा़दी की धूम

लखीमपुर, खीरी (अज़ीम ग़ौरी) खीरी टाउन के मोहल्ला बुखारी टोला स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया मदरसे के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  प्रबंधक रिजवाना खातून ने बच्चों को देश के खातिर जान देने वाले सच्चे सपूतों के बारे में अवगत कराया। मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण किया गया। 


 वहीं मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट निस्वां में भी जश्न ए आजा़दी की धूम दिखी। हमारे संवाददाता ने बताया कि उक्त विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रधानाचार्या उम्मे नुआइमा द्वारा तिरंगा फहराया गया। आजादी से संबंधित इस कार्यक्रम का आगाज प्रधानाचार्य द्वारा तिलावते कलाम पाक से हुआ। इस दौरान श्रीमती नुआइमा ने देशभक्ति के जज्बे को जगाया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य रेहाना खातून सहित मदरसे व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया