Posts

Showing posts from September, 2022

आधा दर्जन की मौत , 40 घायल

Image
लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) संवाददाता के मुताबिक आज बस और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 40 से अधिक अफराद गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार धौरहरा से लखनऊ जा रही बस और ट्रक की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, घायल 40 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  उक्त भयावह हादसा पीलीभीत बस्ती मार्ग एनएच 730 शारदा नदी ऐरा पुल पर का बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह , पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, व क्षेत्रीय विधायक विनोद अवस्थी उपस्थित रहे।

पशुओं के अल्पाहार की व्यवस्था की गई

Image
साण्डा, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज ग्राम सकरन खुर्द में पशुओं के अल्पाहार की व्यवस्था की गई । मिली जानकारी के मुताबिक सकरन विकास क्षेत्र की सकरन खुर्द गौशाला में संरक्षित पशुओं को अल्पाहार दिया गया। बता दें कि पंचायत सचिव अरुण गुप्ता के नेतृत्व में अजीत कुमार यादव व शिवमंगल मिश्रा के सहयोग से अल्पाहार का इंतजाम किया। गौशाला में मौजूद गायों की अन्य व्यवस्थाओं पर भी नज़र डाली गई।

केंद्रीय राज्य मंत्री की सख्ती कहा , सरकारी योजनाओं में न हो बन्दरवाट, मुख्य विकास अधिकारी करें निगरानी

Image
शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक शोषण पर अंकुश लगाया जाये : कौशल किशोर अधिकारीयों को पड़ी फटकार, दी सख्त चेतावनी ! सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आज अधिकारीयों के संग समीक्षा बैठक की इस दौरान राज्यमंत्री ने ए0आर0 सहकारिता कॉपरेटिव की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये ऋण वसूली की अनियमताओं पर कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि सहकारिता विभाग की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं यह भी निर्देश दिये कि कूट रचित, फर्जी एवं भ्रामक रिपोर्ट न प्रस्तुत करें। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड जारी किये जाये तथा जहां-जहां अस्पताल है वहां कैम्प लगाकर प्रचार-प्रचार करते हुये गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये, साथ ही आशाएं भी इस कार्य में सहयोग करें।  उन्होंने निर्देश दिये कि लाभार्थियों की सूची तैयार कर लें, जिन पात्रों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाना है तथा जो भी लाभार्थी कार्ड बनवाने आयें उनके कार्ड जारी किये जायें। जिन प्राईवे...

पत्रकार व अधिवक्ता समाज की आवाज़ उठाते हैं!

Image
        (वहाजुद्दीन गौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पत्रकार व अधिवक्ता दोनों ही समाज के लिए कार्य करते हैं जहाँ अधिवक्ता गरीबों को न्याय दिलाने का का काम करता है तो वहीं पत्रकार असहायों ,बेबस ,कमज़ोर के साथ -साथ समाज की आवाज़ उठाने में मशगूल रहते हैं । उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार पटेल ने राज नरेश मेहरोत्रा उर्फ़ रज्जू बाबू की स्मृति में आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह में कही! उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा की पत्रकार व वकील के बिना समाज अधूरा है। वक्ता के रूप में अरविंद मिश्रा ने एमएलसी से सदन में आवाज़ उठाने की मांग की ।  विशिष्ट अतिथि सोमेश वर्धन सिंह ने कहा की अधिवक्ता और पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते है । कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप, पत्रकार आलोक त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंद्र वाजपेई के नाम काबिले ज़िक्र है। कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त पत्रकार व हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स समाचारपत्र के सम्पादक, मालिक सिराज अहमद को सिराज...

छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, हालत गंभीर

Image
जहांगीराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना सदरपुर के अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा को विद्यालय के अंदर गुरविंदर सिंह ने दो गोली मार दी।  जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए , अस्पताल ले जाया गया हैं। मौके पर पुलिस व अफसरान मौजूद रहे। बताया जाता है कि उक्त छात्र ने प्रधानाचार्य द्वारा की गई पिटाई का बदला लिया है।

जमीयत उलमा-ए- हिन्द के बैनर तले एक विशेष बैठक आयोजित

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन गौरी के मुताबिक जमीयत उलमा-ए- हिन्द के बैनर तले जिला सीतापुर  के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी! मस्जिद तकिया में हो रहे इस आयोजन की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मस्त हफीज रहमानी ने की। सफल संचालन हाफिज इमरान अली ने की, मीटिंग का आगाज़ कारी जैनुलआबद्दीन की तिलावते कलाम पाक व कारी मुहम्मद आज़म खैराबादी की नाते पाक से हुआ। उक्त विशेष बैठक में पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया साथ ही  मदरसों के सर्वेक्षण के संबंध में अपने अपने  विचार पेश किये गये  विशेष बैठक  जिसमें कहा गया था कि आप अपनी लिखावट को सही करें और अपने खाते और दस्तावेजों को सही रखें , घबराने की जरूरत नहीं है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को भी 10वीं पास करने का प्रबंध किया जाए, उसके लिए जमीयत ओपन स्कूल मदरसों का सबसे अच्छा विकल्प है. सरकारी नीति के तहत आने वाले दिनों में दसवीं पास को ही सरकारी व अन्य पहचान पत्र दिए जाएंगे। संगठन के स्थानीय जिम्मेदारों द्वारा सद्भावन...

जानिए कब तक किस माह का राशन मिलेगा आपको !

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)   प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत  जुलाई माह का राशन किन्ही कारणों से कार्ड धारकों को नहीं मिल पाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार  संबंधित विभाग के जिम्मेदारों द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जिला पूर्ति अधिकारीयों को पत्र के माध्यम से सूचित किया है की उक्त माह का  राशन  केवल चावल नि:शुल्क 22 सितंबर तक बांटा जाए। जिला पूर्ति अधिकारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि  राशन कार्ड धारक  ई-पॉस मशीन के माध्यम से [आधार आधारित]  उचित दर विक्रेता की दुकान पर 22 सितंबर तक निशुल्क चावल प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में यदि दुकानदारों द्वारा कोई गड़बड़ी की जाती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन सम्पन्न

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) का जिला सम्मेलन हिंदी संस्थान में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रांतीय पर्यवेक्षक कामरेड राजेश तिवारी एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा कि आमजन रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों के बढ़ते दामों से परेशान है। मुल्क में इंसानियत और भाईचारे का माहौल ख़त्म किया जा रहा है। उन्होंने आगे सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में युवाओं को नौकरी और रोज़गार के लिए भटकना पड़ रहा है।  बेरोज़गारी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।  कामरेड रामशंकर गुप्ता ने कहा कि सरकार को अम्बानी अडानी जैसे उद्योगपति अपने फायदे के लिए चला रहे हैं और आम जनता की तकलीफों से उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया है। कामरेड गया प्रसाद ने कहा कि सरकारी नीतियां आज जनता के हितों की खुलेआम उपेक्षा कर रही है और देश के संसाधनों को जनता के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जा रहा है।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उक्त कार्यक्रम में चार प्रस्ताव पारित किये गये।   जिला सम्मेलन की अध्यक्षता श्याम किशोर टंडन, धन्यवाद ज्ञापन में भाकपा जिला संयोजक कामरेड एम० सलाहुद्दीन अंसारी थे। इस ...

गन्ना किसान मेले में सट्टे का निस्तारण कल से

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गन्ना किसान मेले का आयोजन आगामी 19 सितंबर को  गन्ना समिति परिसर में होगा, जिसका समापन 30 सितंबर को है।  जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मेले में गन्ना किसानों से संबंधित सट्टे की आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा।  जिसके लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है।  कृषक प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 9473563863 व्हाट्सएप कर सकते हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन आज

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीतापुर का जिला सम्मेलन होगा। मिली जानकारी के अनुसार लाल बाग स्थित हिंदी संस्थान में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एम० सलाहुद्दीन अंसारी ने उक्त बाबत जानकारी देते हुए कहा कि आज 11:00 दिन में जिला सम्मेलन प्रारंभ होगा ‌

आकाशीय बिजली की संभावना, तहसीलदार ने किया आगा़ह

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां तहसील में रात्रि से लगातार बारिश हो रही है वहीं ऐसे में आकाशीय विद्युत की संभावनाएं देखी जा रही हैं। बता दें कि आज बिसवां तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों को आकाशीय बिजली के संबंध में आगाह करते हुए सुरक्षा हेतु उपाय भी बताए हैं।  श्री सिंह का कहना है कि तहसील बिसवां का गांजर क्षेत्र,तंबौर से लगे हुए क्षेत्र से लगे हुए ग्रामों में आकाशीय विद्युत की संभावना दामिनी एप में प्रदर्शित है।कृपया सुरक्षित स्थान और रहें।पानी वाली जगह से दूर रहें।विद्युत पोल,ऊँचे टावर,ऊंचे वृक्ष आदि से दूर रहें।अपरिहार्य परिस्थिति में ही बाहर निकलें। तहसीलदार बिसवां की समय-समय पर इस तरह की सजगता से आम जनता में प्रशंसा बनी हुई है।

सपा एमएलसी जासमीर अंसारी नज़रबंद, पत्रकारों से भी बात करने पर रोक

Image
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व विधायक व सपा से सदस्य, विधान परिषद जासमीर अंसारी को उनके आवास पर ही नज़रबंद कर दिया गया। बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा आज विधानसभा लखनऊ में बढ़ती हुई बेरोजगारी व महंगाई जैसे जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए विरोध प्रदर्शन था जिसमें सपा विधायकों व कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल था। इसी को लेकर लहरपुर निवासी विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध व समाजवादी पार्टी से एमएलसी जासमीर अंसारी को कल रात्रि 12 बजे से घर में ही कैद कर दिया गया।   इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। श्री अंसारी पर पत्रकारों से वार्ता करने पर भी रोक रही। सपा एमएलसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार खूब खरी-खोटी सुनाई।  इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्यारी है। इसी क्रम में लहरपुर विधायक अनिल वर्मा को भी नजरबंद किया गया। विधायक नेेे कहा कि योगी सरकार को शांति पूर्ण धरने से इतनी घबराहट क्यों है ?

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव ने क्यों कहा घिनौनी व नापाक साजिश है?

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुसलमानों की सुरक्षा हेतु प्रयासरत धार्मिक व सामाजिक संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सरकारों द्वारा मजहबी मदरसों के संबंध में सर्वे को लेकर आज जबरदस्त एतराज जताया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त संगठन के महासचिव व माने जाने धार्मिक विद्वान मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि कुछ राज्य सरकारों द्वारा धार्मिक मदरसों का सर्वेक्षण वास्तव में मदरसों और हमवतनी भाईयों के बीच इन्हें सन्देहास्पद बनाने की एक घिनौनी और नापाक साज़िश है।  उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि धार्मिक मदरसों का एक उज्ज्वल इतिहास रहा है, इन मदरसों में पढ़ने और पढ़ाने वालों के लिए चरित्र-निर्माण और नैतिक प्रशिक्षण का आयोजन चौबीसों घंटे किया जाता है, कभी इन मदरसे में पढ़ने और पढ़ाने वालों ने आतंकवाद और साम्प्रदायिक घृणा पर आधारित कोई कार्य नहीं किया; यद्यपि कई बार सरकार ने इस प्रकार के आरोप लगाए; मगर चूंकि ये झूठे आरोप थे इसलिए इसका कोई सुबूत नहीं मिला, सत्ताधारी दल के पुराने और प्रभावशाली नेता लालकृष्ण आडवाणी जब देश के गृहमंत्री थे तो उन्...

हत्या के आरोप में बड़े चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन, मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) शारदा सहायक नहर पैंतेपुर से दीपू (२५ वर्षीय) का शव मिलने के बाद परिजनों ने आज शाम कस्बे के बड़े चौराहे को जाम कर दिया। हत्या के आरोप में अभियुक्तों पर सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर महिलाएं चौराहे पर बैठ गई। जबरदस्त नारेबाजी के बाद तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। आपको बता दें कि उक्त मामला कस्बे के मोहल्ला मुराऊ टोले (पसियाना) का है। हरिलाल पुत्र बलदेव ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उसका पुत्र दीपू 3 दिन से लापता है। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। काफी तलाश के बाद आज जब दीपू की लाश पैंतेपुर में स्थित शारदा सहायक नहर से मिली, तब से परिवार वालों में उबाल आ गया। आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने को लेकर बड़े चौराहे पर जाम लगा दिया। इस बीच महिलाओं व पुलिस से झड़प भी देखने को मिली है। इस मौके पर मृतक के भाई चंद्रहास व कमलेश कुमार ने बताया कि जब तक हत्यारों को जेल नहीं भेज दिया जाता तब तक वह उक्त मामले की पैरवी करते रहेंगे।

एमएलसी जासमीर अंसारी ने स्मार्टफोन वितरित किए

Image
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जीतामऊ स्थित दयाल डिग्री कालेज में आज समाजवादी पार्टी से एमएलसी व पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।  उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अंसारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पुरुस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों का हौसला बुलंद होता है।  एमएलसी ने समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर लहरपुर विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है।  मेरी प्रार्थना है कि सभी विद्यार्थी भविष्य में अपने देश प्रदेश, परिवार व कॉलेज का नाम रोशन करें। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी लहरपुर, प्रमोद वर्मा, कॉलेज प्रबंधक के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

मदरसों की सुरक्षा के लिए जमीयत उलमा लामबंद

Image
प्रथम बैठक में कमेटी का गठन व हेल्पलाइन जारी करने की घोषणा! नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज) दुनिया भर में अपनी विशेष ताकत रखने वाला तथा देश का सबसे बड़ा व समृद्ध मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद ने आज अपने मुख्यालय पर मदरसों की सुरक्षा के विषय से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। उक्त मीटिंग में मदरसों की स्वतंत्रता के लिए विचार- विमर्श किया गया। साथ ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाया गया, जो शत्रुतापूर्ण रवैया अपना कर जनता में अराजकता और अशान्ति पैदा करती है। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 12 प्रश्नों पर आधारित सर्वेक्षण पर प्रकाश डाला गया और उसके कारणों और संदर्भ को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक व जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूरी दुनिया में माने - जाने विद्वान मौलाना महमूद मदनी ने उत्तर प्रदेश से आए 200 से अधिक मदरसों के संचालक एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून और सिद्धांतों पर अंदरुनी सुधार की आवश्यकता है, वहीं इसके पीछे की इसके साथ ही समुदायों के बीच में अविश्वास की दीवार स्थापित करती है जो कि अत्य...