आधा दर्जन की मौत , 40 घायल
लखीमपुर , खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) संवाददाता के मुताबिक आज बस और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 40 से अधिक अफराद गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार धौरहरा से लखनऊ जा रही बस और ट्रक की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, घायल 40 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उक्त भयावह हादसा पीलीभीत बस्ती मार्ग एनएच 730 शारदा नदी ऐरा पुल पर का बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह , पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, व क्षेत्रीय विधायक विनोद अवस्थी उपस्थित रहे।