सपा एमएलसी जासमीर अंसारी नज़रबंद, पत्रकारों से भी बात करने पर रोक
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व विधायक व सपा से सदस्य, विधान परिषद जासमीर अंसारी को उनके आवास पर ही नज़रबंद कर दिया गया। बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा आज विधानसभा लखनऊ में बढ़ती हुई बेरोजगारी व महंगाई जैसे जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए विरोध प्रदर्शन था जिसमें सपा विधायकों व कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल था। इसी को लेकर लहरपुर निवासी विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध व समाजवादी पार्टी से एमएलसी जासमीर अंसारी को कल रात्रि 12 बजे से घर में ही कैद कर दिया गया।
इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। श्री अंसारी पर पत्रकारों से वार्ता करने पर भी रोक रही। सपा एमएलसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार खूब खरी-खोटी सुनाई।