आकाशीय बिजली की संभावना, तहसीलदार ने किया आगा़ह
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां तहसील में रात्रि से लगातार बारिश हो रही है वहीं ऐसे में आकाशीय विद्युत की संभावनाएं देखी जा रही हैं। बता दें कि आज बिसवां तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों को आकाशीय बिजली के संबंध में आगाह करते हुए सुरक्षा हेतु उपाय भी बताए हैं।
श्री सिंह का कहना है कि तहसील बिसवां का गांजर क्षेत्र,तंबौर से लगे हुए क्षेत्र से लगे हुए ग्रामों में आकाशीय विद्युत की संभावना दामिनी एप में प्रदर्शित है।कृपया सुरक्षित स्थान और रहें।पानी वाली जगह से दूर रहें।विद्युत पोल,ऊँचे टावर,ऊंचे वृक्ष आदि से दूर रहें।अपरिहार्य परिस्थिति में ही बाहर निकलें। तहसीलदार बिसवां की समय-समय पर इस तरह की सजगता से आम जनता में प्रशंसा बनी हुई है।