भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन सम्पन्न

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) का जिला सम्मेलन हिंदी संस्थान में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रांतीय पर्यवेक्षक कामरेड राजेश तिवारी एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा कि आमजन रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों के बढ़ते दामों से परेशान है। मुल्क में इंसानियत और भाईचारे का माहौल ख़त्म किया जा रहा है। उन्होंने आगे सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में युवाओं को नौकरी और रोज़गार के लिए भटकना पड़ रहा है। 


बेरोज़गारी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।  कामरेड रामशंकर गुप्ता ने कहा कि सरकार को अम्बानी अडानी जैसे उद्योगपति अपने फायदे के लिए चला रहे हैं और आम जनता की तकलीफों से उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया है। कामरेड गया प्रसाद ने कहा कि सरकारी नीतियां आज जनता के हितों की खुलेआम उपेक्षा कर रही है और देश के संसाधनों को जनता के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जा रहा है। 


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उक्त कार्यक्रम में चार प्रस्ताव पारित किये गये। जिला सम्मेलन की अध्यक्षता श्याम किशोर टंडन, धन्यवाद ज्ञापन में भाकपा जिला संयोजक कामरेड एम० सलाहुद्दीन अंसारी थे। इस दौरान हरिराम अरोरा, सिराज अहमद, अवनीश त्रिवेदी, प्रताप गुप्ता, शावेज़ खान, मो० अशफाक, आफताब आलम, नवेद अंसारी, सलमान खान, मो० कैफ, वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार, निर्मल सिंह, सुधांशु त्रिवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज