जमीयत उलमा-ए- हिन्द के बैनर तले एक विशेष बैठक आयोजित
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन गौरी के मुताबिक जमीयत उलमा-ए- हिन्द के बैनर तले जिला सीतापुर के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी! मस्जिद तकिया में हो रहे इस आयोजन की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मस्त हफीज रहमानी ने की। सफल संचालन हाफिज इमरान अली ने की, मीटिंग का आगाज़ कारी जैनुलआबद्दीन की तिलावते कलाम पाक व कारी मुहम्मद आज़म खैराबादी की नाते पाक से हुआ।
उक्त विशेष बैठक में पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया साथ ही मदरसों के सर्वेक्षण के संबंध में अपने अपने विचार
पेश किये गये विशेष बैठक जिसमें कहा गया था कि आप अपनी लिखावट को सही करें और अपने खाते और दस्तावेजों को सही रखें , घबराने की जरूरत नहीं है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को भी 10वीं पास करने का प्रबंध किया जाए, उसके लिए जमीयत ओपन स्कूल मदरसों का सबसे अच्छा विकल्प है.
सरकारी नीति के तहत आने वाले दिनों में दसवीं पास को ही सरकारी व अन्य पहचान पत्र दिए जाएंगे। संगठन के स्थानीय जिम्मेदारों द्वारा सद्भावना संसद आयोजित करने पर विचार किया गया! जमीयत की सभी इकाइयों ने अपने-अपने क्षेत्र में संगठित स्कूल चलाने का निर्णय लिया गया, दीनी तालीमी बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी ने स्कूलों के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे सीतापुर जिले में जहां भी हमारी जरूरत होगी हम उसका पूरा समर्थन करेंगे और बहुत जल्द जिले में कानूनी समस्याओं के समाधान के लिए लीगल सेल यूनिट तैयार की जाएगी। मौलाना मुहम्मद शाहिद सिधौली को इस्लाह-ए- मुआशिरा का संयोजक चुना गया। श्री शाहिद का साथ देने के लिए सह संयोजक मौलाना अब्दुल मतीन मजाहिरी को चुना गया । इस दौरान जिला उपअध्यक्ष मौलाना हिसामुद्दीन, प्रमुख समाजसेवी और महासचिव मौलाना फहीम, मौलाना नौशाद, मौलाना तौफीक आदि उलमा व समाजसेवी मौजूद रहे ।