केंद्रीय राज्य मंत्री की सख्ती कहा , सरकारी योजनाओं में न हो बन्दरवाट, मुख्य विकास अधिकारी करें निगरानी

शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक शोषण पर अंकुश लगाया जाये : कौशल किशोर

अधिकारीयों को पड़ी फटकार, दी सख्त चेतावनी !

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आज अधिकारीयों के संग समीक्षा बैठक की इस दौरान राज्यमंत्री ने ए0आर0 सहकारिता कॉपरेटिव की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये ऋण वसूली की अनियमताओं पर कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि सहकारिता विभाग की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं यह भी निर्देश दिये कि कूट रचित, फर्जी एवं भ्रामक रिपोर्ट न प्रस्तुत करें। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड जारी किये जाये तथा जहां-जहां अस्पताल है वहां कैम्प लगाकर प्रचार-प्रचार करते हुये गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये, साथ ही आशाएं भी इस कार्य में सहयोग करें।

 उन्होंने निर्देश दिये कि लाभार्थियों की सूची तैयार कर लें, जिन पात्रों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाना है तथा जो भी लाभार्थी कार्ड बनवाने आयें उनके कार्ड जारी किये जायें।
जिन प्राईवेट अस्पतालों में इस योजना के तहत इलाज मुहैय्या कराया जा रहा है उन अस्पतालों के बाहर बोर्ड लगवा दिया जाये, जिससे मरीजों को इस कार्ड का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कोविड मरीजों एवं टी0बी के मरीजों की जानकारी ली।


बैठक के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों का चयन एक समिति के माध्यम से किया जाये, जिससे पात्र लाभार्थी छूटनें न पायें। उन्होंने निर्देश दिये कि गांववार पात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करायें ताकि पात्रों को अधिक से अधिक आवास आवंटित किये जा सकें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आवास आवंटित किया जाये उनकी पात्रता जरूर देख ली जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुये ओ0डी0एफ0 योजना को वास्तविकता के आधार पर लागू करने के निर्देश दिये।  
बैठक के दौरान एम0एल0सी0 पवन सिंह चौहान, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अजीत कुमार आदि अधिकारीयों की मौजूदगी रही !

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज