पशुओं के अल्पाहार की व्यवस्था की गई
साण्डा, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज ग्राम सकरन खुर्द में पशुओं के अल्पाहार की व्यवस्था की गई । मिली जानकारी के मुताबिक सकरन विकास क्षेत्र की सकरन खुर्द गौशाला में संरक्षित पशुओं को अल्पाहार दिया गया।
बता दें कि पंचायत सचिव अरुण गुप्ता के नेतृत्व में अजीत कुमार यादव व शिवमंगल मिश्रा के सहयोग से अल्पाहार का इंतजाम किया। गौशाला में मौजूद गायों की अन्य व्यवस्थाओं पर भी नज़र डाली गई।