पत्रकार व अधिवक्ता समाज की आवाज़ उठाते हैं!
(वहाजुद्दीन गौरी)
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पत्रकार व अधिवक्ता दोनों ही समाज के लिए कार्य करते हैं जहाँ अधिवक्ता गरीबों को न्याय दिलाने का का काम करता है तो वहीं पत्रकार असहायों ,बेबस ,कमज़ोर के साथ -साथ समाज की आवाज़ उठाने में मशगूल रहते हैं । उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार पटेल ने राज नरेश मेहरोत्रा उर्फ़ रज्जू बाबू की स्मृति में आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह में कही! उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा की पत्रकार व वकील के बिना समाज अधूरा है। वक्ता के रूप में अरविंद मिश्रा ने एमएलसी से सदन में आवाज़ उठाने की मांग की ।
विशिष्ट अतिथि सोमेश वर्धन सिंह ने कहा की अधिवक्ता और पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते है । कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप, पत्रकार आलोक त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंद्र वाजपेई के नाम काबिले ज़िक्र है। कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त पत्रकार व हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स समाचारपत्र के सम्पादक, मालिक सिराज अहमद को सिराज टाइम्स के पत्रकार विनोद गर्ग के परिवार को राज्य सरकार द्वारा १० लाख की आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु प्रयासों के चलते सम्मान दिया गया, श्री अहमद के इस सामाजिक कार्य को मौजूद अतिथियों ने सराहा।संचालन कर रहे आराध्य शुक्ल ने सभी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सिराज अहमद मान्यता प्राप्त पत्रकार ने अपने अखबार के जरिए बिसवां के पत्रकार विनोद गर्ग ,जिनकी मौत कोरोनावायरस के चलते हो गईथी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दस लाख रुपये की वित्तीय सहायता दिलाने पर हम सभी सिराज अहमद का तहे दिल से सम्मान करते हैं! मौजूद लोगों ने श्री अहमद को शुभकामनाओं के साथ सराहना की!