गन्ना किसान मेले में सट्टे का निस्तारण कल से
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गन्ना किसान मेले का आयोजन आगामी 19 सितंबर को गन्ना समिति परिसर में होगा, जिसका समापन 30 सितंबर को है।
जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मेले में गन्ना किसानों से संबंधित सट्टे की आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा।
कृषक प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 9473563863 व्हाट्सएप कर सकते हैं।