एमएलसी जासमीर अंसारी ने स्मार्टफोन वितरित किए

लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जीतामऊ स्थित दयाल डिग्री कालेज में आज समाजवादी पार्टी से एमएलसी व पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। 


उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अंसारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पुरुस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों का हौसला बुलंद होता है। 
एमएलसी ने समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर लहरपुर विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। मेरी प्रार्थना है कि सभी विद्यार्थी भविष्य में अपने देश प्रदेश, परिवार व कॉलेज का नाम रोशन करें।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी लहरपुर, प्रमोद वर्मा, कॉलेज प्रबंधक के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न