हत्या के आरोप में बड़े चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन, मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज) शारदा सहायक नहर पैंतेपुर से दीपू (२५ वर्षीय) का शव मिलने के बाद परिजनों ने आज शाम कस्बे के बड़े चौराहे को जाम कर दिया। हत्या के आरोप में अभियुक्तों पर सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर महिलाएं चौराहे पर बैठ गई। जबरदस्त नारेबाजी के बाद तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। आपको बता दें कि उक्त मामला कस्बे के मोहल्ला मुराऊ टोले (पसियाना) का है।
हरिलाल पुत्र बलदेव ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उसका पुत्र दीपू 3 दिन से लापता है। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। काफी तलाश के बाद आज जब दीपू की लाश पैंतेपुर में स्थित शारदा सहायक नहर से मिली, तब से परिवार वालों में उबाल आ गया। आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने को लेकर बड़े चौराहे पर जाम लगा दिया। इस बीच महिलाओं व पुलिस से झड़प भी देखने को मिली है। इस मौके पर मृतक के भाई चंद्रहास व कमलेश कुमार ने बताया कि जब तक हत्यारों को जेल नहीं भेज दिया जाता तब तक वह उक्त मामले की पैरवी करते रहेंगे।