Posts

Showing posts from October, 2022

सपा प्रत्याशी के समर्थन में जासमीर अंसारी ने की ताबड़तोड़ सभाएं

Image
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के समर्थन में विकास पुरुष के नाम से आम जनता में मशहूर ,पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष, स्टार प्रचारक तथा समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी जासमीर अंसारी ने ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।  ग्राम सभा रोशन नगर में फखरूद्दीन अन्सारी के आवास पर तथा ग्राम सभा धिरावा में मो० शुऐब अन्सारी, प्रदेश सचिव युथ ब्रिगेड के आवास पर प्रत्याशी विनय तिवारी के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी जासमीर अंसारी ने कहा कि सपा से ही किसानों, मज़दूरों व असहायों का विकास संभव है। मौजूदा भाजपा सरकार  आपकी सच्ची हितैषी नहीं है। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के हिमायत में लगाए गए नारों से पूरा वातावरण समाजवादी हो गया।   उक्त अवसर पर अब्दुल सईद ग़ौरी ठेकेदार लहरपुर, आफाक अंसारी , अशफाक खां, मुन्ना चैंपियन , एखलाख ,अब्दुल रऊफ सभासद , वसीम अंसारी सभासद , सुहैल खां सभासद प्रतिनिधि , अल्ताफ प्रधान, मतीन सहित दर्जनों ग्राम...

दीन की खिदमत का मौका जहां भी मिले उसे हकीर व मामूली ना समझे : मुफ्ती रहमतुल्लाह नदवी

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) दीन की खिदमत का मौका जिस जगह व जिस सूरत में मिले उसे हकीर व मामूली नही समझना चाहिए, बल्कि उसे क़दर की निगाह से देखना चाहिए।  उक्त बातें फुर्कानिया एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले नदवतुल उलमा लखनऊ की शाखा अलजामिअतुल फुर्कानिया के प्रांगण में आयोजित इज्तिमा अहबाब फारिग़ीन नदवा दिसम्बर १९९७ में मुख्य अतिथि के तौर पर मुफ्ती रहमतुल्लाह नदवी ने कहीं।  आगे उन्होंने कहा कि पतंग की जब डोर कटती है तो वह बिल्कुल नीचे आ जाती है। ठीक इसी तरह हम यानि हुफ्फाज़ और आलिम हैं। इसलिए हमें स्कूल व मदरसों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद कुरआन और हदीस की रोशनी में किसी भी विषय पर कम से कम एक घंटा ग़ौर व फ़िक्र करना चाहिए। अगर लिखने का शौक है तो वह इस काम को भी अंजाम दे सकता है, या वह किसी मस्जिद में दर्स कुरआन और दर्स हदीस की जिम्मेदारी ले ले।  नदवा विश्वविद्यालय से आए मशहूर शिक्षक मुफ्ती रहमतुल्लाह नदवी ने अपने बयान में कहा कि दीन की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अगर हम बिजनेस या अन्य कार्य कर रहे हैं और उसमें तरक्की भी हासिल हो रही है तब हमें सालाना नफा का...

क्षितिज का निधन, पत्रकारों ने पेश की खिराजे अकी़दत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के पत्रकार व अधिवक्ता संतोष कठेरिया के पुत्र क्षितिज कठेरिया का निधन गत दिवस हो गया। मालूम हो कि 22 वर्ष के स्वर्गीय क्षितिज डेंगू से पीड़ित थे, जिसके बाद उनको लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। निधन की खबर सुनते ही पत्रकारिता व अधिवक्ता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

देवबंद के मुफ्ती मुहम्मद राशिद का बयान थोड़ी देर में!

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मिरदही टोला स्थित चारमीनारी मस्जिद में आज दोपहर 2 बजकर तीस मिनट पर एक विशेष बैठक का आयोजन होगा।  जिसमें पूरे देश भर में मशहूर धार्मिक विद्वान व मदरसा दारूल उलूम देवबंद के मुफ्ती मुहम्मद राशिद कासमी तशरीफ़ ला रहे हैं। उक्त आयोजन क्षेत्रीय मजलिस दावतुल हक़ की निगरानी में होगा। उक्त जानकारी का़री सगीर ने दी है।

आम बागवानों को इस माह किस प्रकोप से बचना होगा ?

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अक्सर यह देखा गया है की किसान या बागवान को समय के अनुसार उचित जानकारी नही मिल पाती है जिससे उनकी फसल को अधिक नुक्सान हो जाता है।और इसका प्रभाव सीधे नागरिकों पर पड़ता है। ऐसे में हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स समाचारपत्र सम्बंधित अधिकारी व विशेषज्ञों के माध्यम से आम बागवानों को इस माह होने वाले प्रकोप से बचने के उपाय उपलब्ध करा रहा है। सीतापुर में तैनात जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आम की उत्पादकता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि आम की फसल को सम-सामयिक हानिकारक कीटों से बचाने हेतु उचित समय पर प्रबन्धन किया जाये। सांकेतिक चित्र  माह नवम्बर एवं दिसम्बर अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इस माह में गुजिया एवं मिज कीट का प्रकोप प्रारम्भ होता है जिससे फसल को काफी क्षति पहुॅचती है। अत एवं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 द्वारा बागवानों को कीट के प्रकार एवं प्रकोप के नियंत्रण हेतु सलाह दी जाती है कि गुजिया कीट के शिशु जमीन से निकल कर पेंड़ों पर चढ़ते हैं और मुलायम पत्तियों, मंजरियों एवं फलों से रस चूसकर क्षति पहुॅचाते हैं। इसके शिशु कीट 1-2 मिमी0 लम्बे ए...

अल कुरआन इंस्टीट्यूट का पुरस्कार वितरण समारोह 23 को

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) अल कुरआन इंस्टीट्यूट , लखनऊ के तत्वावधान में कई स्कूलों व कालेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के मध्य लिखित तौर पर इस्लामिक क्विज (प्रतियोगिता) का आयोजन गत माह किया गया था।  मालूम हो कि उक्त क्विज में 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सहभागिता करने वाले तलबा व तालिबात के प्रोत्साहन हेतु आगामी रविवार को सैय्यदना सिद्दीक अकबर हाल सुन्नी इंटर कॉलेज लखनऊ में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।  संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा सुपर 30 को नकद राशि , स्मृति चिन्ह, किताबें तथा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मान समारोह में प्रसिद्ध मुस्लिम धार्मिक विद्वान अपनी बात को भी रखेंगे।

एमएलसी जासमीर अंसारी ने मांगे सपा प्रत्याशी के हक में वोट

Image
ग्रामीणों ने किया ज़बरदस्त स्वागत सीतापुर / गोला गोकर्णनाथ (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के पक्ष में विकास पुरुष के नाम से आम जनता में मशहूर ,पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष, स्टार प्रचारक तथा समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी जासमीर अंसारी ने गाँव-गाँव जाकर वोट मांगे। विधान परिषद सदस्य ने जलालपुर, वजीर नगर, टोलिया में जनसंपर्क किया इस दौरान ग्रामीणों ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया।  उक्त अवसर पर जासमीर अंसारी ने कहा की चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक किसानों का भुगतान नही कराया गया। भाजपा सरकार में किसानो का लगातर उत्पीड़न किया जा रहा है पिछले दिनों आई बाढ़ से अन्नदाता को सबसे अधिक नुकसान पहूँचा है फिर भी राज्य व केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ।  इस दौरान अब्दुल सईद ग़ौरी ठेकेदार लहरपुर, आफाक अंसारी , अशफाक खां, मुन्ना चैंपियन , एखलाख ,अब्दुल रऊफ सभासद , वसीम अंसारी सभासद , सुहैल खां सभासद प्रतिनिधि , अल्ताफ प्रधान, मतीन सहित सैकड़ों ग्रामीण व सपाई मौजूद रहे।  बता दें कि गोला गोकर्णनाथ सीट पर विनय तिवारी लगातार चौथी बार चुनाव मैद...

दुनिया में बिना संघर्ष के कुछ भी नहीं मिलता: एमएलसी जासमीर अंसारी

Image
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने जेल में रहकर भी कभी संघर्ष से समझौता नहीं किया सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हम सबके नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने अपने पूरे जीवन भर कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने कभी अपने संघर्षों से समझौता नहीं किया लगभग 19 महीने जेल में रहने के बावजूद आम जनता के सुख दुख में साथ रहे।  यह बात विकास पुरुष के नाम से पहचान बनाने वाले पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष तथा समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी जासमीर अंसारी ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं। उन्होंने नम आंखों से पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए हम सब दिन रात एक कर देंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सपाइयों को अभी से जुटने की आवश्यकता है। जब पार्टी और अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ेगी तो जाहिर सी बात है कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की आत्मा को खूब शांति मिलेगी। जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव ने भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं , सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया। ...

एमएलसी जासमीर अंसारी ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कार्यालय का किया उद्घाटन

Image
  गोला विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) गोला गोकर्णनाथ विधान सभा में उपचुनाव की जीत के लिए सियासी पार्टियों ने गहमा- गहमी शुरू कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी उक्त सीट को अपने पाले में करने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। गत दिनों सपा कार्यालय उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा , विकास पुरुष के नाम से पहचान बनाने वाले एमएलसी जासमीर अंसारी शामिल हुए।  इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी को आम जनता भली-भांति समझ चुकी है। इस चुनाव के नतीजे भी गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव की तरह होंगे। सपा एमएलसी जासमीर अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोला में सबसे बड़ा मुद्दा गन्ना किसानों को भुगतान ना मिलना है। धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान न खरीदकर उन्हें लौटाया जा रहा है। किसान अपनी फसल बेचने इधर उधर भटक रहे हैं। आपको बता दें कि उक्त सीट पर तीन नवम्बर को मतदान होना है। कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे है, अंतिम दिन तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वाप...

205 वीं जयंती पर मदरसा फुर्कानिया में सर सैय्यद डे मनाया गया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) एएमयू ओल्ड ब्वॉएज एसोसिएशन की सीतापुर इकाई के तत्वावधान में मदरसा फुर्कानिया में सर सैय्यद अहमद खान की 205वीं जयंती मनाई गई।  इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डा० शकील अहमद ने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान ने सबसे पहले भारतीय समाज व सभी वर्ग के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले महान शिक्षाविद व नेता सर सैय्यद ने अलीगढ़ क्रांति की शुरुआत की। यह एक ऐसा मिशन था जिसमें शामिल बुद्धिजीवियों और नेताओं ने भारतीयों को शिक्षित करने का काम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि    सर सैय्यद अहमद 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम के परिप्रेक्ष्य में असबाब-ए-बग़ावत-ए-हिन्द किताब लिखी इस किताब के जरिए उन्होने ब्रिटिश सरकार की नीतियों की आलोचना की।   उस समय अंग्रेज बुरी मानसिकता के चलते अराजकता में मुसलमानों को जिम्मेदार मान रहे थे। जिस तरह उस वक्त  मुसलमानों ने अपनी सकारात्मक बेदारी का सुबूत दिया। सदियों से हम सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारगी के साथ रहते आये हैं, इस कल्चर को कोई भी तब्दील न...

तैतीस करोड़ दीयों से मनाई जाएगी दीपावली: अंकित शुक्ला

Image
दीपों का अभियान चलाकर निःशुल्क दीप बाटें जाने की अपील  सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) इस बार तैतीस करोड़ दीयों से दीपावली मनाई जाएगी। यह कहना अंकित शुक्ला का है।सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला (सैनिक) ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि विश्व में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि गाय के गोबर से निर्मित दीपों को सैनिकों के बॉर्डर सजा कर दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। श्री शुक्ल ने बताया कि आने वाला त्योहार दिवाली में कई राज्य को सजा कर राष्ट्रीय कामधेनु के नाम मनाई जाएगी। आगामी त्योहार के मद्देनज़र दीयों को बनाती हुई   अंकित शुक्ला का सपना हैं कि दीवाली पर दीपों का अभियान चलाकर निःशुल्क दीप बाटें जाए । दीवाली पर दीपों पर अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि गायों से जुड़े उत्पादों को संवर्धित कर उन्हें उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में निःशुल्क दीपों को बांटने के लिए प्रोत्साहन देने का कार्य किया जाए।  सैनिक श्री शुक्ला ने समाचार के माध्यम से   अपील की है, कि हर घर में गोबर से निर्मित दीप जलाए जाएं इससे देश के गौपालकों के जीवन में भारी परिवर्तन लाया जा सकता...

जिला सूचना अधिकारी लाल कमल के सराहनीय क़दम....

Image
एसडीएम प्यारेलाल मौर्य ने 3000 पैकेटों का वितरण किया! लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां हर तरफ बाढ़ से त्राहि-त्राहि मची हुई है,  वहीं लाल कमल जैसे अफसर खतरनाक पानी से जूझ रहे असहायों को सरकारी लाभ दिलवाए जाने हेतु लामबंद हैं। आपको बता दें कि सीतापुर में तैनात जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने लहरपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा उनको जहाँ जहाँ बाढ़ की समस्या दिखी, उन समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया।  गोबरहिया के पुल में जलकुंभी के फस जाने से उमरा गांव, लालपुर पिंडुरिया के मजरे में पानी भर गया, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है, जिससे पुलिया साफ कराई जा सके। इसके पश्चात उन्होंने रेउसा क्षेत्र की चौकी मरूबेहड़, चलहरी घाट आदि चौकियों का भी भ्रमण किया।  लाल कमल, जिला सूचना अधिकारी   जिला सूचना अधिकारी के अथक प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले। जहाँ जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारी बिसवां के माध्यम से खाद्य सामग्री संबंधी 3000 पैकेटों का वितरण कराया। साथ ही सीतापुर के झींगा लाला स्वीट के मालिक अभिषेक जिंदल के सहयोग से ब्रेड,...

बिसवां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 11500 लंच पैकेट वितरित

Image
प्रशासन की सक्रियता से जिले में खाद्यान्न पैकेटों वितरण जारी सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिला व स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से पूरे जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाद्यान्न पैकेटों का वितरण जारी है। हमारे संवाददाता को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में कुल 21800 लंच पैकेटों का वितरण किया गया। आगे भी इसी तरह असहायों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।  जिलाधिकारी, अनुज सिंह   मालूम हो कि  शुक्रवार को बिसवां के बाढ़ से प्रभावित इलाकों में 11500 खाद्यान्न पैकेट बांटे गए। तो वहीं लहरपुर में 3700, एवं महमूदाबाद में 6600 लंच पैकेट लोगों में वितरित किये गए। बता दें कि उप जिलाधिकारी बिसवां प्यारेलाल मौर्य, तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह की खास मदद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।  एसडीएम, प्यारे लाल मौर्य    बिसवां तहसील के अन्तर्गत 51 उपचारित रोगी , क्लोरीन गोली 140, ओ0आर0एस0 पैकेट 10, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किये गये। तो वहीं  लहरपुर में उपचारित रोगी 50, क्लोरीन गोली 110, ओ0आर0एस0 पैकेट 02, कूप व...

कुरआन को उलमा-ए- किराम से मशवरा करके तर्जुमा के साथ पढ़ा करो

Image
जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तहत हुए जलसे में जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी  का खिताब बिसवां, सीतापुर‌ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुरआन पाक को तर्जुमा के साथ खूब पढ़ा करो लेकिन शर्त यह है कि अपने उलमा-ए- किराम से मशवरा करके ही पढ़ने की आदत को डालें। उक्त विचार नगर की डिप्टी साहब वाली मस्जिद में नबी की सीरत के मौजू पर आयोजित जलसे में जमीयत उलमा-ए- हिंद के जिला अध्यक्ष व माने जाने धार्मिक विद्वान मौलाना आसिम इकबाल नदवी के हैं। जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी जलसे से खिताब करते हुए  उन्होंने आगे कहा कि नबी पाक स०अ०वस० ने जिन बातों को हमको बताया है उन सभी चीजों को  बिल्कुल वैसे ही अपनी जिंदगी में उतारने की आवश्यकता है। मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर दुनिया और आखिरत में इज्ज़त की तलब है तो हमें अपनी मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन (अज़ान देने वाले) की इज्जत करनी होगी।  आगे श्री नदवी का कहना है कि आज हमें अपने व्यवहार को अति उत्तम बनाना होगा‌। जलसे में मौजूद लोगों से नमाज की पाबंदी का अहद कराया गया‌। इस दौरान उन्होंने मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद, मौलाना...

नही रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सीएम योगी ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया

Image
एमएलसी जासमीर अंसारी ने दुःख जताया, कहा मुल्क ने धरतीपुत्र नेता खो दिया ! नई दिल्ली, लखनऊ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री एवं धरतीपुत्र कहे जाने वाले नेता मुलायम सिंह यादव का लम्बी बीमारी के चलते आज उनका निधन हो गया। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। इसी अस्पताल में उन्होंने सुबह 8:20 के करीब अंतिम सांस ली।  जानकारी के अनुसार  समाजवादी पार्टी की बुनियाद रखने वाले नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पिछले डेढ़ महीने से अधिक ज़ेरे इलाज थे। स्वर्गीय श्री यादव के बेटे, सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार अच्छे स्वास्थ्य हेतु देश के माने जाने डॉक्टर्स के संपर्क में रहे, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता को बचाने के लिए सारी कोशिशें कर डाली।  82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद भारत के सभी क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर सभी पार्टी के नेताओं ने दुख जताना प्रारंभ कर दिया तो वहीं मेदांता अस्पताल में बड़े से बड़े सियासी रहनुमाओं का जमावड़ा देखने को ...

रसूल जिस चीज़ का हुक्म करें उस को अपनाओ और जिस चीज़ से मना करें उससे बाज़ रहो

Image
रामाभारी के जलसे में बोले उलमा बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तत्वावधान में ग्राम रामाभारी की मरकज़ मस्ज़िद में जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें नबी की सीरत पर रोशनी डालते हुए मुफ्ती मुहम्मद अकील ने कहा कि अल्लाह ने मुकद्दस किताब कुरआन पाक में इरशाद फ़रमाया कि रसूल जिस चीज़ का हुक्म करें उस को अपनाओ और जिस चीज़ से मना करें उससे बाज़ रहो। उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि अल्लाह ने रसूल को सारी इंसानियत के लिए रहमत बनाकर भेजा है। आप स०अ०वस० ने सारी इंसानियत को जिंदगी जीने के तमाम तरीके बतलाए, यहां तक को इसतिंजा   का तरीका भी बता दिया ।  अगर हिदायत व रोशनी की तलब है , अमन व सलामती की ख्वाहिश है , तहारत व तक़वा की तमन्ना है, इज्जत व शराफत की जिंदगी, दुनिया और आखिरत में कामरानी व कामयाबी की ख्वाहिश है तो फिर प्यारे नबी स०अ०वस० के तरीकों को अपनाना ही पड़ेगा। मौलाना अब्दुल रशीद ने मौजूद नमाजियों को खिताब करते हुए कहा कि मां-बाप की खिदमत करो, अपने भाइयों की इज़्ज़त करो, अपनी बहनों को मीरास में हक दो ,उसको बोझ मत समझो, और कुरान को सीखो और समझ कर पढ़ने की...

जमीयत उलमा-ए- हिन्द के बैनर तले नबी की सीरत पर जलसा आयोजित

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए- हिन्द (महमूद मदनी) की बिसवां इकाई द्वारा ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह के मरकज़ मस्जिद-ए- सफा में एक जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की सरपरस्ती तफ़ज्ज़ुल हुसैन ने की। हुजैफा शोएब द्वारा  कुरान पाक की तिलावत से मजलिस का आग़ाज़ हुआ। हाफिज आमिर सईद ने पैगंबर मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नज़राना अकीदत पेश फ़रमाया। जलसे में मुफ्ती मुहम्मद सुहेल अख्तर अल-कासिमी ने सफल संचालन किया। मौलाना मुहम्मद ज़ैद कासमी  ने नबी के चरित्र के नैतिक पहलू पर  विस्तृत बयान किया। जलसे की अध्यक्षता जमीयत उलमा-ए-हिन्द (महमूद मदनी गुट) बिसवां इकाई के महासचिव मौलाना फहीम अलजामई ने की। इस दौरान मौलाना फहीम ने नबी की जिंदगी के बारे में मौजूद लोगों को अवगत कराया। उक्त अवसर पर मौलाना अब्दुल मोईद, मुफ्ती मुहम्मद रियाज़ गौहर, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफ़िज़ सुफियान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

आर्य समाज का वार्षिकोत्सव संपन्न

Image
बिसवां ,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) व्यक्ति के व्यवहार से ही समाज संस्कार ग्रहण करता है। यह बात आर्य समाज के वार्षिक उत्सव में अतिथि के तौर पर अशर्फी लाल शास्त्री ने कही। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।  संचालन मंत्री अजीत आर्य ने किया। नेम प्रकाश, अनिल दत्त व अशर्फी लाल का माल्यार्पण करके व अंग वस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया।  इस दौरान मीना श्रीवास्तव ,श्रवण कुमार भल्ला, वीरेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव ,अशोक पुष्प , सरोज गुप्ता ,कुलदीप यादव, कवि आनन्द खत्री, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

लगातार चोरियों से मचा हाहाकार

Image
जहांगीराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत रात्रि चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रियाज़ अहमद स्वर्गीय इसहाक प्रधान की दूसरी आरा मशीन में मध्य रात्रि में एक कमरे का ताला  तोड़कर 55 लीटर डीजल  व  ट्राली के चारों पहियों पर हाथ साफ कर दिया। इससे पूर्व में भी चोरों ने आरा मशीनों में चोरी की थी, जिसमें ट्राली के पहियों समेत टिल्लू पंप चुराया था।

आधी रात के हादसे में एक जिंदा जला, 5 घायल

Image
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कानपुर के भयानक हादसे से लोग सहमे हुए थे कि सीतापुर में एक भयावह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आज आधी रात में बिसवां - रेउसा मार्ग पर ट्रैक्टर व टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद वाहन में रखे ज्वलनशील पदार्थ से भयंकर आग लग गई देखते ही देखते 1 की मौके पर मौत हो गई वहीं 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।  बता दें कि यह हादसा मूरतपुर गांव के पास हुआ है। दुर्घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड टीम, डीएम, एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बिसवां की दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री से एक टैंकर में एथेनाल भरकर जनपद गोंडा के लिए जा रहा था। इस टैंकर से जब ट्रैक्टर से भिड़ंत हुई तब ब्लास्ट हो गया।