बिसवां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 11500 लंच पैकेट वितरित
प्रशासन की सक्रियता से जिले में खाद्यान्न पैकेटों वितरण जारी
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिला व स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से पूरे जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाद्यान्न पैकेटों का वितरण जारी है। हमारे संवाददाता को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में कुल 21800 लंच पैकेटों का वितरण किया गया। आगे भी इसी तरह असहायों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
जिलाधिकारी, अनुज सिंह |
मालूम हो कि शुक्रवार को बिसवां के बाढ़ से प्रभावित इलाकों में 11500 खाद्यान्न पैकेट बांटे गए। तो वहीं लहरपुर में 3700, एवं महमूदाबाद में 6600 लंच पैकेट लोगों में वितरित किये गए।
बता दें कि उप जिलाधिकारी बिसवां प्यारेलाल मौर्य, तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह की खास मदद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
एसडीएम, प्यारे लाल मौर्य |
बिसवां तहसील के अन्तर्गत 51 उपचारित रोगी , क्लोरीन गोली 140, ओ0आर0एस0 पैकेट 10, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किये गये। तो वहीं
लहरपुर में उपचारित रोगी 50, क्लोरीन गोली 110, ओ0आर0एस0 पैकेट 02, कूप विसंक्रमण 01 तथा 01 ग्राम में कीटनाशक छिड़काव किया गया। महमूदाबाद में उपचारित रोगी 56, क्लोरीन गोली 150, ओ0आर0एस0 पैकेट 15, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किया गया।
तहसीलदार, अबिचल प्रताप |
संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा शुक्रवार को तहसील बिसवां 02 पशुओं के शिविर लगाये गये, जिसमें 75 पशुओं का उपचार किया गया। जिला प्रशासन लगातार हर संभव बाढ़ से चोटिल लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कमर कसे हुए है।