अल कुरआन इंस्टीट्यूट का पुरस्कार वितरण समारोह 23 को

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) अल कुरआन इंस्टीट्यूट , लखनऊ के तत्वावधान में कई स्कूलों व कालेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के मध्य लिखित तौर पर इस्लामिक क्विज (प्रतियोगिता) का आयोजन गत माह किया गया था। 
मालूम हो कि उक्त क्विज में 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
सहभागिता करने वाले तलबा व तालिबात के प्रोत्साहन हेतु आगामी रविवार को सैय्यदना सिद्दीक अकबर हाल सुन्नी इंटर कॉलेज लखनऊ में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। 


संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा सुपर 30 को नकद राशि , स्मृति चिन्ह, किताबें तथा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मान समारोह में प्रसिद्ध मुस्लिम धार्मिक विद्वान अपनी बात को भी रखेंगे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया