आधी रात के हादसे में एक जिंदा जला, 5 घायल

बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कानपुर के भयानक हादसे से लोग सहमे हुए थे कि सीतापुर में एक भयावह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आज आधी रात में बिसवां - रेउसा मार्ग पर ट्रैक्टर व टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद वाहन में रखे ज्वलनशील पदार्थ से भयंकर आग लग गई देखते ही देखते 1 की मौके पर मौत हो गई वहीं 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।


 बता दें कि यह हादसा मूरतपुर गांव के पास हुआ है। दुर्घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड टीम, डीएम, एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बिसवां की दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री से एक टैंकर में एथेनाल भरकर जनपद गोंडा के लिए जा रहा था। इस टैंकर से जब ट्रैक्टर से भिड़ंत हुई तब ब्लास्ट हो गया।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया