लगातार चोरियों से मचा हाहाकार

जहांगीराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत रात्रि चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रियाज़ अहमद स्वर्गीय इसहाक प्रधान की दूसरी आरा मशीन में मध्य रात्रि में एक कमरे का ताला 
तोड़कर 55 लीटर डीजल  व  ट्राली के चारों पहियों पर हाथ साफ कर दिया।
इससे पूर्व में भी चोरों ने आरा मशीनों में चोरी की थी, जिसमें ट्राली के पहियों समेत टिल्लू पंप चुराया था।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया