कुरआन को उलमा-ए- किराम से मशवरा करके तर्जुमा के साथ पढ़ा करो

जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तहत हुए जलसे में जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी  का खिताब


बिसवां, सीतापुर‌ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुरआन पाक को तर्जुमा के साथ खूब पढ़ा करो लेकिन शर्त यह है कि अपने उलमा-ए- किराम से मशवरा करके ही पढ़ने की आदत को डालें। उक्त विचार नगर की डिप्टी साहब वाली मस्जिद में नबी की सीरत के मौजू पर आयोजित जलसे में जमीयत उलमा-ए- हिंद के जिला अध्यक्ष व माने जाने धार्मिक विद्वान मौलाना आसिम इकबाल नदवी के हैं।

जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी जलसे से खिताब करते हुए 

उन्होंने आगे कहा कि नबी पाक स०अ०वस० ने जिन बातों को हमको बताया है उन सभी चीजों को  बिल्कुल वैसे ही अपनी जिंदगी में उतारने की आवश्यकता है।
मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर दुनिया और आखिरत में इज्ज़त की तलब है तो हमें अपनी मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन (अज़ान देने वाले) की इज्जत करनी होगी।
 आगे श्री नदवी का कहना है कि आज हमें अपने व्यवहार को अति उत्तम बनाना होगा‌। जलसे में मौजूद लोगों से नमाज की पाबंदी का अहद कराया गया‌।
इस दौरान उन्होंने मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद, मौलाना वकास, मुफ्ती शरीफ, मास्टर आमिर इकबाल, मसूद, डॉक्टर रफीक के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया