जिला सूचना अधिकारी लाल कमल के सराहनीय क़दम....

एसडीएम प्यारेलाल मौर्य ने 3000 पैकेटों का वितरण किया!

लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां हर तरफ बाढ़ से त्राहि-त्राहि मची हुई है, 
वहीं लाल कमल जैसे अफसर खतरनाक पानी से जूझ रहे असहायों को सरकारी लाभ दिलवाए जाने हेतु लामबंद हैं। आपको बता दें कि सीतापुर में तैनात जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने लहरपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा उनको जहाँ जहाँ बाढ़ की समस्या दिखी, उन समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया।
 गोबरहिया के पुल में जलकुंभी के फस जाने से उमरा गांव, लालपुर पिंडुरिया के मजरे में पानी भर गया, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है, जिससे पुलिया साफ कराई जा सके। इसके पश्चात उन्होंने रेउसा क्षेत्र की चौकी मरूबेहड़, चलहरी घाट आदि चौकियों का भी भ्रमण किया। 
लाल कमल, जिला सूचना अधिकारी 

जिला सूचना अधिकारी के अथक प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले। जहाँ जिला प्रशासन ने उपजिलाधिकारी बिसवां के माध्यम से खाद्य सामग्री संबंधी 3000 पैकेटों का वितरण कराया। साथ ही सीतापुर के झींगा लाला स्वीट के मालिक अभिषेक जिंदल के सहयोग से ब्रेड, बिस्कुट एवं अन्य सामग्री का वितरण भी किया गया। बाढ़ चौकी में मौजूद बाढ़ प्रभावित लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच की जा रही है एवं दवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है।
उक्त इलाकों की हमारी टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई , इसी दौरान बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि उपजिलाधिकारी रात में भी हम लोगों से मिलने आते हैं और हमारा हालचाल पूछतें हुये मदद के लिये तत्पर रहते हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जल्दी ही सीतापुर जिले के प्रभावित निवासियों को बाढ़ से निजात मिल जाएगी!

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया