तैतीस करोड़ दीयों से मनाई जाएगी दीपावली: अंकित शुक्ला

दीपों का अभियान चलाकर निःशुल्क दीप बाटें जाने की अपील 

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) इस बार तैतीस करोड़ दीयों से दीपावली मनाई जाएगी। यह कहना अंकित शुक्ला का है।सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला (सैनिक) ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि विश्व में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि गाय के गोबर से निर्मित दीपों को सैनिकों के बॉर्डर सजा कर दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। श्री शुक्ल ने बताया कि आने वाला त्योहार दिवाली में कई राज्य को सजा कर राष्ट्रीय कामधेनु के नाम मनाई जाएगी।


आगामी त्योहार के मद्देनज़र दीयों को बनाती हुई 

 अंकित शुक्ला का सपना हैं कि दीवाली पर दीपों का अभियान चलाकर निःशुल्क दीप बाटें जाए । दीवाली पर दीपों पर अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि गायों से जुड़े उत्पादों को संवर्धित कर उन्हें उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में निःशुल्क दीपों को बांटने के लिए प्रोत्साहन देने का कार्य किया जाए। 
सैनिक श्री शुक्ला ने समाचार के माध्यम से
  अपील की है, कि हर घर में गोबर से निर्मित दीप जलाए जाएं इससे देश के गौपालकों के जीवन में भारी परिवर्तन लाया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दीवाली का प्रस्ताव इसी योजना को ध्यान में रखकर बनाया गया है , 
अंकित शुक्ला (फाइल फोटो)

गोबर से बने दिये, मोमबत्तियां, धूप, अगरबत्तियां, शुभ-लाभ, स्वास्तिक, समरानी, हार्ड बॉर्ड, वाल पीस, पेपर वेट, हवन सामग्री, भगवान गणेश एवं लक्ष्मी की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अयोध्या में तीन लाख दीये, काशी में एक लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। आपको बता दें कि सैनिक सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला कि अध्यक्षता में इस पहल का शुभारंभ भी हो गया है। उक्त समाचार सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला (सैनिक) द्वारा दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है श्री शुक्ला उक्त सपना जल्द ही साकार होता हुआ नज़र आयेगा।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया