एमएलसी जासमीर अंसारी ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कार्यालय का किया उद्घाटन

 गोला विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज

लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) गोला गोकर्णनाथ विधान सभा में उपचुनाव की जीत के लिए सियासी पार्टियों ने गहमा- गहमी शुरू कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी उक्त सीट को अपने पाले में करने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। गत दिनों सपा कार्यालय उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा , विकास पुरुष के नाम से पहचान बनाने वाले एमएलसी जासमीर अंसारी शामिल हुए।
 इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी को आम जनता भली-भांति समझ चुकी है। इस चुनाव के नतीजे भी गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव की तरह होंगे।

सपा एमएलसी जासमीर अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोला में सबसे बड़ा मुद्दा गन्ना किसानों को भुगतान ना मिलना है। धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान न खरीदकर उन्हें लौटाया जा रहा है। किसान अपनी फसल बेचने इधर उधर भटक रहे हैं।
आपको बता दें कि उक्त सीट पर तीन नवम्बर को मतदान होना है। कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे है, अंतिम दिन तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। सम्बन्धित अधिकारी ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन गौरी को बतया की चुनाव में प्रत्याशी 40 लाख तक का ही खर्च कर सकते हैं !
 इस मौके पर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी, विधायक अनिल वर्मा, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, इंद्रजीत सरोज, डॉ आरके चौधरी, अताउल रहमान, शकील अहमद रिजवी, एमएलसी शशांक यादव, पूर्व एमएलसी आनन्द भदौरिया,रचना वर्मा, डॉ पूर्वी वर्मा, पूर्व विधायक राम सरन, सुनील लाला, पीतेंद्र सिंह, काशी विश्वनाथ तिवारी, आकाश लाला और पंकज लाला मौजूद रहे! 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया