दुनिया में बिना संघर्ष के कुछ भी नहीं मिलता: एमएलसी जासमीर अंसारी

स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने जेल में रहकर भी कभी संघर्ष से समझौता नहीं किया

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हम सबके नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने अपने पूरे जीवन भर कड़ा संघर्ष किया। उन्होंने कभी अपने संघर्षों से समझौता नहीं किया लगभग 19 महीने जेल में रहने के बावजूद आम जनता के सुख दुख में साथ रहे। 
यह बात विकास पुरुष के नाम से पहचान बनाने वाले पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष तथा समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी जासमीर अंसारी ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं।
उन्होंने नम आंखों से पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए हम सब दिन रात एक कर देंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सपाइयों को अभी से जुटने की आवश्यकता है।
जब पार्टी और अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ेगी तो जाहिर सी बात है कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की आत्मा को खूब शांति मिलेगी।
जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव ने भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं , सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया। उक्त अवसर पर अब्दुल सईद ग़ौरी ठेकेदार लहरपुर, अशफाक खां, मुन्ना चैंपियन , शब्बीर खान, शमीम कौसर, एखलाख ,अब्दुल रऊफ सभासद आफाक अंसारी , वसीम अंसारी ,सभासद सुहैल खां सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे। 
संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने बताया कि बिसवां में भी अफजाल कौसर अंसारी की कयादत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  विधानसभा के सपा कार्यालय में मुलायम सिंह यादव को कार्यकर्ताओं ने खिराजे अकी़दत पेश की।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज