एमएलसी जासमीर अंसारी ने मांगे सपा प्रत्याशी के हक में वोट

ग्रामीणों ने किया ज़बरदस्त स्वागत

सीतापुर / गोला गोकर्णनाथ (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के पक्ष में विकास पुरुष के नाम से आम जनता में मशहूर ,पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष, स्टार प्रचारक तथा समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी जासमीर अंसारी ने गाँव-गाँव जाकर वोट मांगे। विधान परिषद सदस्य ने जलालपुर, वजीर नगर, टोलिया में जनसंपर्क किया इस दौरान ग्रामीणों ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया। 


उक्त अवसर पर जासमीर अंसारी ने कहा की चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक किसानों का भुगतान नही कराया गया। भाजपा सरकार में किसानो का लगातर उत्पीड़न किया जा रहा है पिछले दिनों आई बाढ़ से अन्नदाता को सबसे अधिक नुकसान पहूँचा है फिर भी राज्य व केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है । 

इस दौरान अब्दुल सईद ग़ौरी ठेकेदार लहरपुर, आफाक अंसारी , अशफाक खां, मुन्ना चैंपियन , एखलाख ,अब्दुल रऊफ सभासद , वसीम अंसारी सभासद , सुहैल खां सभासद प्रतिनिधि , अल्ताफ प्रधान, मतीन सहित सैकड़ों ग्रामीण व सपाई मौजूद रहे। 
बता दें कि गोला गोकर्णनाथ सीट पर विनय तिवारी लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में उतरें हैं । इससे पहले वह वर्ष 2012 से 2017 तक गोला के विधायक रह चुके हैं। 

 मालूम हो कि गोला के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ साथ प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दी हैं। इसी क्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने नियुक्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को चुनाव का पाठ पढ़ाया। जिसमें चार जोनल एवं 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

 सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ टेंडर, चैलेंज, पोस्टल बैलेट व प्राक्सी वोटरों के मतों, 17 का रजिस्टर व विभिन्न प्रपत्रों के निस्तारण और ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन की जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी रहेगी। इसी तरह उप चुनाव को लेकर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान बाईपास रोड पर दो पहिया और चार पहिया वाहन की सघन चेकिंग की गई। 

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज