रसूल जिस चीज़ का हुक्म करें उस को अपनाओ और जिस चीज़ से मना करें उससे बाज़ रहो

रामाभारी के जलसे में बोले उलमा

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तत्वावधान में ग्राम रामाभारी की मरकज़ मस्ज़िद में जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें नबी की सीरत पर रोशनी डालते हुए मुफ्ती मुहम्मद अकील ने कहा कि अल्लाह ने मुकद्दस किताब कुरआन पाक में इरशाद फ़रमाया कि रसूल जिस चीज़ का हुक्म करें उस को अपनाओ और जिस चीज़ से मना करें उससे बाज़ रहो। उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि अल्लाह ने रसूल को सारी इंसानियत के लिए रहमत बनाकर भेजा है। आप स०अ०वस० ने सारी इंसानियत को जिंदगी जीने के तमाम तरीके बतलाए, यहां तक को इसतिंजा 
 का तरीका भी बता दिया । 
अगर हिदायत व रोशनी की तलब है , अमन व सलामती की ख्वाहिश है , तहारत व तक़वा की तमन्ना है, इज्जत व शराफत की जिंदगी, दुनिया और आखिरत में कामरानी व कामयाबी की ख्वाहिश है तो फिर प्यारे नबी स०अ०वस० के तरीकों को अपनाना ही पड़ेगा।
मौलाना अब्दुल रशीद ने मौजूद नमाजियों को खिताब करते हुए कहा कि मां-बाप की खिदमत करो, अपने भाइयों की इज़्ज़त करो, अपनी बहनों को मीरास में हक दो ,उसको बोझ मत समझो, और कुरान को सीखो और समझ कर पढ़ने की कोशिश करो। देश के सबसे बड़े सामाजिक व धार्मिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिन्द (मौ० महमूद मदनी) बिसवां इकाई के महासचिव व माने जाने धार्मिक विद्वान मौलाना फहीम अलजामई ने उक्त जलसे की अध्यक्षता की, सफल संचालन मौलाना मुहम्मद ज़ैद कासमी ने किया। इस दौरान संगठन के इकाई अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद अशफाक नदवी, मुफ्ती मुहम्मद फैसल, हाफिज़ मुहम्मद शुऐब सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया