देवबंद के मुफ्ती मुहम्मद राशिद का बयान थोड़ी देर में!

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मिरदही टोला स्थित चारमीनारी मस्जिद में आज दोपहर 2 बजकर तीस मिनट पर एक विशेष बैठक का आयोजन होगा। 
जिसमें पूरे देश भर में मशहूर धार्मिक विद्वान व मदरसा दारूल उलूम देवबंद के मुफ्ती मुहम्मद राशिद कासमी तशरीफ़ ला रहे हैं।
उक्त आयोजन क्षेत्रीय मजलिस दावतुल हक़ की निगरानी में होगा। उक्त जानकारी का़री सगीर ने दी है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया