देवबंद के मुफ्ती मुहम्मद राशिद का बयान थोड़ी देर में!
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मिरदही टोला स्थित चारमीनारी मस्जिद में आज दोपहर 2 बजकर तीस मिनट पर एक विशेष बैठक का आयोजन होगा।
जिसमें पूरे देश भर में मशहूर धार्मिक विद्वान व मदरसा दारूल उलूम देवबंद के मुफ्ती मुहम्मद राशिद कासमी तशरीफ़ ला रहे हैं।
उक्त आयोजन क्षेत्रीय मजलिस दावतुल हक़ की निगरानी में होगा। उक्त जानकारी का़री सगीर ने दी है।