क्षितिज का निधन, पत्रकारों ने पेश की खिराजे अकी़दत
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के पत्रकार व अधिवक्ता संतोष कठेरिया के पुत्र क्षितिज कठेरिया का निधन गत दिवस हो गया। मालूम हो कि 22 वर्ष के स्वर्गीय क्षितिज डेंगू से पीड़ित थे, जिसके बाद उनको लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। निधन की खबर सुनते ही पत्रकारिता व अधिवक्ता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।