सपा प्रत्याशी के समर्थन में जासमीर अंसारी ने की ताबड़तोड़ सभाएं

लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के समर्थन में विकास पुरुष के नाम से आम जनता में मशहूर ,पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष, स्टार प्रचारक तथा समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी जासमीर अंसारी ने ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। 
ग्राम सभा रोशन नगर में फखरूद्दीन अन्सारी के आवास पर तथा ग्राम सभा धिरावा में मो० शुऐब अन्सारी, प्रदेश सचिव युथ ब्रिगेड के आवास पर प्रत्याशी विनय तिवारी के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। 
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी जासमीर अंसारी ने कहा कि सपा से ही किसानों, मज़दूरों व असहायों का विकास संभव है। मौजूदा भाजपा सरकार  आपकी सच्ची हितैषी नहीं है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के हिमायत में लगाए गए नारों से पूरा वातावरण समाजवादी हो गया।


  उक्त अवसर पर अब्दुल सईद ग़ौरी ठेकेदार लहरपुर, आफाक अंसारी , अशफाक खां, मुन्ना चैंपियन , एखलाख ,अब्दुल रऊफ सभासद , वसीम अंसारी सभासद , सुहैल खां सभासद प्रतिनिधि , अल्ताफ प्रधान, मतीन सहित दर्जनों ग्रामीण व सपाई मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया