आर्य समाज का वार्षिकोत्सव संपन्न
बिसवां ,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) व्यक्ति के व्यवहार से ही समाज संस्कार ग्रहण करता है। यह बात आर्य समाज के वार्षिक उत्सव में अतिथि के तौर पर अशर्फी लाल शास्त्री ने कही। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
संचालन मंत्री अजीत आर्य ने किया। नेम प्रकाश, अनिल दत्त व अशर्फी लाल का माल्यार्पण करके व अंग वस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान मीना श्रीवास्तव ,श्रवण कुमार भल्ला, वीरेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव ,अशोक पुष्प , सरोज गुप्ता ,कुलदीप यादव, कवि आनन्द खत्री, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।