जमीयत उलमा-ए- हिन्द के बैनर तले नबी की सीरत पर जलसा आयोजित
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए- हिन्द (महमूद मदनी) की बिसवां इकाई द्वारा ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह के मरकज़ मस्जिद-ए- सफा में एक जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की सरपरस्ती तफ़ज्ज़ुल हुसैन ने की। हुजैफा शोएब द्वारा कुरान पाक की तिलावत से मजलिस का आग़ाज़ हुआ।
हाफिज आमिर सईद ने पैगंबर मुहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नज़राना अकीदत पेश फ़रमाया। जलसे में मुफ्ती मुहम्मद सुहेल अख्तर अल-कासिमी ने सफल संचालन किया। मौलाना मुहम्मद ज़ैद कासमी ने नबी के चरित्र के नैतिक पहलू पर विस्तृत बयान किया। जलसे की अध्यक्षता जमीयत उलमा-ए-हिन्द (महमूद मदनी गुट) बिसवां इकाई के महासचिव मौलाना फहीम अलजामई ने की। इस दौरान मौलाना फहीम ने नबी की जिंदगी के बारे में मौजूद लोगों को अवगत कराया।
उक्त अवसर पर मौलाना अब्दुल मोईद, मुफ्ती मुहम्मद रियाज़ गौहर, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफ़िज़ सुफियान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।