Posts

Showing posts from November, 2022

फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

Image
महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ से पधारी डॉक्टर पूर्णिमा पांडे ने छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें सबसे अधिक संस्कृति जैसे गंभीर विषयों पर संवाद करने की आवश्यकता है।  गोष्ठी में डॉक्टर अनिल दत्ता मिश्रा ने संस्कृति के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के डॉ आशुतोष पांडे ने कहा कि संस्कृति एक गतिमान प्रक्रिया है जो निरंतर नवीन होती है। इसी तरह डॉ मंजूर अली ने वर्तमान और अतीत का भविष्य विषय पर पूरी तरह खुलकर बात की।    बता दें कि डॉक्टर शालिनी साहनी, मुहम्मद सदन ने अपने-अपने शोध पत्र पढ़े।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीमा सिंह ने की। सफल संचालन सचिव व मशहूर विद्वान डॉक्टर मुंतजिर कायमी ने किया। सेमिनार की कन्वीनर डॉ प्रार्थना सिंह तथा कोषाध्यक्ष डॉ सना अंसारी ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान समस्त स...

ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम मानवता की सेवा में अग्रसर

Image
लखनऊ ,सीतापुर {सिराज टाइम्स न्यूज़} बेहतर समाज के लिए आवश्यक है कि आपस में भाईचारा की भावना हो और एक दूसरे की हर संभव सहायता की जाए।  उक्त उद्गार मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम के बैनर तले जिला कारागार लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहे।  जिसमें पांच कैदियों का 65 हजार रूपए जुर्माना अदा कर रिहा कराया। इस दौरान पयाम ए इन्सानियत फोरम ने 150 कंबल, सर्दी के मद्देनजर 108 इनर और 100 चश्में वितरित किया।  मालूम हो कि ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम ने नारीबंदी जेल में चिकित्सा शिविर लगाकर बंदियों की नेत्र जांच कराई गई। इसके साथ ही रोगियों के लिए मुफ्त शुगर और डेंगू की जांच हुई, जिसके बाद रोगियों को मुफ्त दवा भी वितरित की गई। उक्त दौरान जेल अधीक्षक ने ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम कि सामाजिक सेवाओं को खूब सराहा। इस मौके पर संगठन के लखनऊ यूनिट के इंचार्ज शफीक चौधरी , शेख वलीद नदवी, शेख फिरोज नदवी, सैयद अकील नदवी, डॉ लुबना कमाल, डॉ. फरहीन, डॉ. अमित और नदवा के छात्रों के साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

थोड़ी देर में शरीयत या जिहालत के शीर्षक पर आयोजित होगा जलसा

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पैग़ाम-ए- नबूवत कमेटी के तत्वावधान में इशा की नमाज के बाद शरीयत या जिहालत के शीर्षक पर जलसे का आयोजन होने जा रहा है।  कार्यक्रम के आयोजक मुहम्मद इकराम अंसारी ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि मौलाना नजीब उल हसन सिद्दीकी, मौलाना जावेद इकबाल नदवी, मौलाना आसिम इकबाल नदवी, मौलाना वसीक , मौलाना अब्दुल मुगीस सहित दर्जनों उलमा -ए- इकराम जलसे को खिताब करेंगे।

डेंगू ने ली पत्रकार की जान

Image
पत्रकार के निधन से जिले भर में शोक की लहर बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) डेंगू का कहर जिलेभर में जारी है। इसी क्रम में आज एक उर्दू दैनिक जिला सीतापुर के ब्यूरो चीफ मुहम्मद जावेद खां निवासी खैराबाद का इंतिकाल हो गया। मालूम हो कि स्वर्गीय जावेद को लगभग 2 हफ़्ते पहले डेंगू हो गया था।  जिसके बाद उनकी तबीयत गंभीर हो गई, घर वालों ने लखनऊ मेदांता में भर्ती कराया ।  निरंतर इलाज चलता रहा परंतु वह कोमा में चले गए आखिरकार कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। स्वर्गीय जावेद 40 वर्षीय जमीयत उलमा ए हिन्द (अरशद) संगठन के जिला मीडिया इंचार्ज थे। उनकी जनाजे की नमाज दोपहर 2 बजे जोहर नमाज के बाद बड़े मखदूम साहब, खैराबाद की दरगाह पर अदा की जाएगी।  जमीयत उलमा ए हिन्द के जिला अध्यक्ष, मौलाना आसिम इकबाल नदवी, जिला महासचिव मौलाना वकील कासमी, मीडिया इंचार्ज यूनिट बिसवां वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार,हाफिज सगीर, नगर अध्यक्ष, मौलाना फहीम जामई, नगर महासचिव जमीयत उलमा ए हिन्द (महमूद) मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री हाजी सिराज अहमद सहित सैकड़ों लोगों ने शोक जाहिर किया है। वहीं बिसवां निवासी शब...

ब्याज के जंजाल से बचाएगा ये एप्लीकेशन

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी वैश्विक बीमारी ने पूरी दुनिया के लोगों का जीना मुहाल कर दिया। कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन ने लोगों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी, समाज का निचला तबका और मध्यम वर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझता आम आदमी लोन देने वाली तमाम एप्स के चक्कर में फंसकर बर्बाद हो रहा है। लोन देने वाली ये चीनी एप्स लोगों का डेटा चुराकर लोगों को ब्लैकमेल कर रही हैं।ऐसे में ज़रूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया है यूनिपे। लोन लेने और ऊंची ब्याज दरों के जंजाल में फंसे लोगों के लिए ये बेहद काम की चीज़ है।  कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ अनुपम आचार्य ने बताया कि आम आदमी को लोन एप्स के मकडजाल से निकालकर यूनिपे उन्हें बिना ब्याज के पैसा देने का एक बेहतरीन प्लेटफोर्म है। इसकी कार्यप्रणाली को समझाते हुए अनुपम बताते हैं कि जब कर्मचारी यूनिपे से जुड़ता है तो उसका बाक़ायदा बैकग्राउंड वेरिफिकेशन करवाया जाता है। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट की डिटेल्स के साथ अन्य कई प्रक्रियाएं शम्मिल हैं। उसके बाद कर्मचारी का ...

डॉक्टर तवक्कुल हुसैन मेमोरियल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल प्रोग्राम का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज फुर्कानिया एजुकेशनल सोसाइटी बिसवां के तत्वावधान में अलजामिअतुल फुर्कानिया के प्रांगण में डॉक्टर तवक्कुल हुसैन मेमोरियल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल प्रोग्राम का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षक नेता एवं शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता शाह आलम खां राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे जीवन में सुख - दुख आने पर व्यक्ति एक समान रहता है। उसी तरह खेल में भी हार जीत होता रहता है। हारे हुए खिलाड़ियों को कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।  उन्होंने आगे कहा कि जिन विद्यार्थियों ने आज जीत का पुरस्कार प्राप्त किया है वह हरगिज यह ना समझे की चुनौतियां खत्म हो गई। सबसे बड़ी चुनौती अपने इस मेडल के सम्मान को आगे तक बरकरार रखना है। शिक्षा किताबों तक या कमरों तक सीमित नहीं है, स्पोर्ट्स से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। आज इस संस्थान के छात्र और छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि अल्पसंख्यक विद्यालय सीमित संसाधनों में भी भविष्य को संवारने का काम करते हैं। जिसमें हर वर्ग समाज के बच्चे बढ़...

कुरआन मजीद खैरो बरकत का जरिया है: मुफ़्ती सय्यद मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी

Image
● मदरसा अरबिया नूरुल उलूम द्वारा आयोजित विशाल दस्तारबंदी कार्यक्रम में नामचीन उलमा-ए दीन का खिताब ● 18 बच्चों की दस्तारबंदी अमल में आई, बधाई व शुभकामनाओं का लगा रहा तांता ● मुल्क की तरक्की के लिए विशेष दुआ की गई बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हम सभी को हर रोज कुरआन पाक की तिलावत करनी चाहिए क्योंकि कुरआन मजीद खैरो बरकत का जरिया है। अफसोस की बात है कि हम इस मुकद्दस किताब को अपने-अपने घरों में ताक की जीनत बनाए हुए हैं।  यह बातें तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह के मशहूर मदरसा अरबिया नूरुल उलूम द्वारा आयोजित विशाल दस्तारबंदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रख्यात इस्लामिक विद्वान मुफ़्ती सय्यद मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी, अध्यक्ष दीनी तालीमी बोर्ड उत्तर प्रदेश , जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष मुदर्रिस, उस्ताज़े हदीस मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद अमरोहा ने कहीं। उन्होंने बड़ी तादाद में मौजूद लोगों से कहा कि हमें सर्वप्रथम सुबह कुरआन पाक की ही तिलावत करनी चाहिए। मुफ़्ती सय्यद मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने आगे अपने संबोधन में विचार ...

बिसवां में प्राप्त 59 प्रार्थना-पत्रों में से मौके पर मात्र 05 शिकायतों का निस्तारण हुआ

Image
जिले भर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले की समस्त तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें फरियादियों की कतार लगी रही। प्राप्त सूचना के अनुसार बिसवां तहसील के प्रांगण में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 59 प्रार्थना-पत्रों में से मौके पर मात्र 05 शिकायतों का निस्तारण हुआ ।  मौजूद आला अधिकारी ने शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।  वहीं सीतापुर की तहसील सदर में 61 शिकायतों में से 04 का निस्तारण , सिधौली में प्राप्त 73 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 90 प्रार्थना पत्रों में से 08, तहसील लहरपुर में प्राप्त 90 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 30 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील महोली में प्राप्त 49 प्रार्थना पत्रों में से 09 का मौके पर ही निस्तारण हो सका। सभी तहसीलों में मौजूद अधिकारियों द्वारा फरियादियों को जल्द से जल्द समाधान के लिए आश्वासन दिया गया।

उलमा ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का आवाहन किया

Image
जहांगीराबाद, सीतापुर (वहाजुद्दीन गौरी)  मानवतावादी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स०ल०अ०वस० ने सहाबा को सितारों के मानिंद बताया प्यारे नबी ने फरमाया कि इनमें से किसी की भी  इत्तिब्बा कर लो कामयाब हो जाओगे । उक्त बात जहांगीराबाद की बंगला मस्जिद में मुफ्ती मुहम्मद सिराज जाफर कासमी ने आयोजित जलसे में कही।  उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्यारे भाइयों हजरत अबू बकर, उमर और बिलाल हब्सी बनने की कोशिश करो! जलसे को खिताब करने वालों में  मौलाना हाशिम गदीयानवी, मौलाना शफीकुल हक जहांगीराबादी,  मौलाना मुहम्मद अजीजुर्रहमान, मौलाना ताजकीर आलम, मौलाना जकी अहमद, कारी जीशान, मौलाना अहमद मिजांन, मौलाना निसार अहमद आदि हैं।

विद्यार्थियों के लिए खेल अति आवश्यक है : प्रमुख सचिव

Image
क्रिकेट टूर्नामेंट में इरम पब्लिक कालेज इन्दिरा नगर ने सीएमएस चौक को 9 विकेटों से पराजित किया लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) छात्र-छात्राओं के लिए स्कूली तालीम के साथ-साथ खेल खेलना भी अतिआवश्यक है। उक्त बात  मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा ,आईएएस सुधीर महादेव बोबडे ने के•डी• सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि इरम एजूकेशनल सोसाइटी शिक्षा के मैदान में शानदार कार्य कर रही है  ।  मालूम हो कि डा. रज्मी यूनुस मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में प्रमुख सचिव मौजूद थे  । इस दौरान इरम एजूकेशनल  सोसाइटी के प्रबन्धक बज्मी यूनुस, निदेशक इंजी. ख्वाजा फैजी यूनुस, सचिव इंजी. ख्वाजा सैफी यूनुस, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय उपस्थित रहेI मिली जानकारी के अनुसार शुरूआती मैच इरम पब्लिक कालेज इन्दिरा नगर लखनऊ एवं सीएमएस चौक के बीच खेला गया, जिसमें इरम पब्लिक कालेज इन्दिरा नगर ने सीएमएस चौक को नौ विकेट से पराजित कर दिया। इरम पब्लिक कालेज की ओर से फैसल सिद्दीकी ने शानदार गेंदब...

अभिव्यक्ति को मोड़ने तथा लोगों में देश के प्रति सजगता लाना ही प्रेस का काम है : अनुज सिंह

Image
•जिला सूचना अधिकारी लाल कमल के नेतृत्व में और  वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश प्रतीक के कुशल संचालन में कार्यक्रम सफल रहा • प्रिन्ट मीडिया की विश्वसनीयता ज्यादा है विश्वसनीयता ही पत्रकारिता है। सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लोगों में देश के प्रति सजगता लाना प्रेस का काम है। आप लोगों से हमें न्याय की उम्मीदें रहती है और बहुत सी ऐसी चीजें जो अनदेखी हो जाती हैं आप लोगों के माध्यम से वह सारी सूचनाएं हम सभी की दृष्टि में आती है।  उक्त बातें मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिला सूचना कार्यालय प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के कार्यक्रम में कही। उन्होंने अपने उद्बोधन को विस्तृत रूप देते हुए पत्रकारों को शुभकामनाएं भी पेश की।  उपस्थित दर्जनों पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी  को स्मृति चिन्ह देकर व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।  तो वहीं डीएम ने भी पत्रकारों को भी माला एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि जिला सूचना अधिकारी लाल कमल की बेहतरीन कोशिशों से पत्रकारों के हित में यह कार्यक्रम काफी कामयाब रहा। पूरे जिले भर में मात्र यह कार्यक्रम चर्चा का विष...

आज दस्तारबंदी कार्यक्रम में होगी नामचीन उलमा-ए- दीन की शिरकत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह के मदरसा अरबिया नूरुल उलूम में आज शाम 6 बजे एक विशाल दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमे नामचीन उलमा-ए- दीन की शिरकत रहेगी। प्रख्यात इस्लामिक विद्वान मुफ़्ती सय्यद मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी, अध्यक्ष दीनी तालीमी बोर्ड उत्तर प्रदेश , जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष मुदर्रिस, उस्ताज़े हदीस मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद अमरोहा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेगें और अपनी महत्वपूर्ण बातों से सैकड़ों लोगों को नफा पहुँचाऐगें।   इसी तरह मौलाना इस्लामुल हक असजद मुहम्मदी, मध्यांचल प्रभारी जमीयत उलमा-ए-हिन्द, मौलाना मुहम्मद रमजान कासमी , जमीयत उलमा-ए-हिन्द के हाथरस जिलाध्यक्ष, मुफ़्ती आफताब आलम नदवी खैराबादी, मुबल्लिग दारुल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ भारी सभा को संबोधित करेंगे । जमीयत उलमा-ए-हिन्द (एम) की बिसवां इकाई के अध्यक्ष मुफ़्ती अशफाक नदवी, महासचिव व समाजसेवक मौलाना फहीम जामई और कोषाध्यक्ष हाफ़िज़ मुहम्मद शुऐब ने संयुक्त रूप में उक्त कार्यक्रम में समय से पह...

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोहा

Image
खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के एम०एस०ए० पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।  मुख्य अतिथि के तौर बिसवां से पधारे मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शानदार जीवन तथा उनके ऐतिहासिक बलिदानों से अवगत कराया।  इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोहा।  छात्र छात्राओं ने दुकानों का स्टाल लगाकर तथा वैज्ञानिक प्रदर्शनी लगाकर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।  विद्यालय के मुख्य संरक्षक आरिफ जैदी और मुख्य अतिथि  हाजी  सिराज अहमद द्वारा प्रत्येक बच्चों के स्टॉल पर जाकर मॉडलों के बारे में जाना तथा विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई भी की। विदित हो कि इन बच्चों ने नाना प्रकार के हाथ से निर्मित कागज प्लास्टिक से बने सामान पूरे हाल में सजावट की।   वही इस दौरान पटरी पर पेट्रोल जलाकर उसे तोड़ने का करतब दिखाया और ताइक्वांडो का भी आयोजन किया। शिक्षकों ने अपने-अपने अद्भुत विचार दे...

जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तत्वावधान में ग्राम रुकनापुर में जलसा सिरातुन्नबी व इस्लाह मुआशिरा का आयोजन हुआ

Image
बिसवां, सीतापुर: जमीयत उलमा-ए-हिन्द (एम एम) की बिसवां इकाई के तत्वावधान में बीती रात तहसील अंतर्गत ग्राम रुकनापुर में जलसा सिरातुन्नबी व इस्लाह मुआशिरा का आयोजन हुआ। जिसकी सदारत मुफ़्ती अशफाक नदवी , इकाई अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने की। सफल संचालन मौलाना ज़ैद आतिश कासमी ने की जबकि सरपरस्ती जमीयत उलमा-ए-हिन्द बिसवां इकाई के महासचिव व समाजसेवक मौलाना फहीम जामई की रही।  जलसे का आगाज़ कारी मुइनुद्दीन की तिलावते कुरआन पाक से हुआ, नाते पाक का नजराना हाफिज साहिल शम्स, कारी अब्दुल्लाह और कारी इरशाद ने पेश किया। जलसे में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान व इमाम ईदगाह बिसवां मौलना जावेद इकबाल नदवी ने सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मानवता तबाही व बर्बादी के कगार पर खड़ी है और इंसानियत पूरे तरीके से दम तोड़ रही है इसलिए हमें सबसे पहले इंसानियत का सबक पढने की आवश्यकता है ।  इसके लिए मानवतावादी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स०ल०अ०वस० के सन्देश को पूरी दुनिया में फैलाने की ज़रुरत है । जलसे से मुफ़्ती साबित अली , मौलाना अब्दुल हफीज कासमी ने समाज के सुधार के लिए लोगों से बहुत ही ...

विशाल जलसे का आयोजन थोड़ी ही देर में

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुछ ही देर में तहसील के ग्राम रुकनापुर में एक विशाल जलसे का आयोजन होने जा रहा है! जलसा सिरातुन्नबी व इस्लाह मुआशिरा में मशहूर उलमा तशरीफ़ ला रहे हैं!  जिसमे मौलना जावेद इकबाल नदवी , इमाम ईदगाह, मुख्य वक्ता के तौर पर , मस्त हफीज रहमानी जिला अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द , मुफ़्ती साबित अली , मौलाना अब्दुल हफीज कासमी, कारी इरशाद , कारी मुइनुद्दीन, मुफ़्ती अशफाक, इकाई अध्यक्ष जमीयत उलमा-ए-हिन्द, मौलाना ज़ैद आतिश कासमी, कारी अब्दुल्लाह सहित दर्जनों उलमाए- किराम की तक़रीर से सैकड़ों अवाम को फायदा पहुँचेगा ! मालूम हो कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द बिसवां इकाई के सचिव व समाजसेवक मौलाना फहीम जामई और मुहम्मद अशफाक की कोशिशों से उक्त आयोजन हो रहा है! 

हमारी जिंदगी सुन्नतों के रंग में रंगी होनी चाहिए : मौलाना अफजालुर्रहमान

Image
दावतुल हक़ का तीन दिवसीय इज्तिमा संपन्न बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे की कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में दावतुल हक़ की क्षेत्रीय यूनिट के तत्वावधान में तीन दिवसीय तबलीगी व तालीमी व इस्लाह इज्तिमा का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य जिलों से मुस्लिम धार्मिक विद्वानों ने शिरकत की। उक्त इज्तिमा में प्रसिद्ध उलमा-ए- किराम द्वारा अल्लाह के बताए रास्तों पर चलने के लिए व सही अकीदे पर अमल करने के लिए , इबादात, मामलात, व अपने व्यवहार में सुन्नतों को अपनाने के लिए, कुरआन मजीद को सही से पढ़ने के लिए, अज़ान को सही तरीके से देने के लिए, जिहालत भरी जिंदगी से दूर रहने के लिए आदि गंभीर विषयों पर खूब समझाया गया तथा शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख समाज सेवक , बुजुर्ग व मशहूर विद्वान मौलाना अफजालुर्रहमान, शेखुल हदीस मदरसा अशरफुल मदारिस हरदोई ने मौजूद सैकड़ों नमाजियों को खिताब करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी मदनी आका मुहम्मद सल्लाहु अलैहिवसल्लम वाली हो जाए इस फिक्र को जोड़ना और ओढ़ना है, इसी में जीना और मरना है। अल्लाह पाक यह चाहते हैं कि एक-एक ईमान वाला , एक- एक मुसलमान, उसके अकीदे हुजूर...