थोड़ी देर में शरीयत या जिहालत के शीर्षक पर आयोजित होगा जलसा
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पैग़ाम-ए- नबूवत कमेटी के तत्वावधान में इशा की नमाज के बाद शरीयत या जिहालत के शीर्षक पर जलसे का आयोजन होने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक मुहम्मद इकराम अंसारी ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि मौलाना नजीब उल हसन सिद्दीकी, मौलाना जावेद इकबाल नदवी, मौलाना आसिम इकबाल नदवी, मौलाना वसीक , मौलाना अब्दुल मुगीस सहित दर्जनों उलमा -ए- इकराम जलसे को खिताब करेंगे।